डीएनए हिंदी: खीरा जितना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, उससे कहीं ज्यादा यह स्किन के लिए लाभकारी होता है. दरअसल, खीरे (Cucumber) में हाई वॉटर कंटेंट होता है और साथ ही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण से भरपूर होता है, जो स्किन के लिए किसी टॉनिक से कम काम नहीं करता है. लेकिन गर्मी के मौसम में कई बार खीरा ज्यादा समय तक रखे रहने से खराब (Homemade Toner For Glowing Skin) हो जाता है. ऐसे में अगर एक साथ कई खीरे खराब हो जाएं या फिर उन्हें खाने का मन न करे तो आप इसे सूखने से पहले अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप टोनर बना सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे...
इस तरह बनाएं खीरे का टोनर (How To Make Cucumber Toner)
इसके लिए सूखने से पहले ही खीरे को टोनर के लिए निकाल लें और छीलें लें. खीरा छीलने के बाद इसे पानी से धो लें, फिर इसे पीसकर या निचोड़कर इसका रस निकाल लें. इसके बाद दिन में एक से 2 बार इसका इस्तेमाल करने के लिए इस रस को ही टोनर की तरह चेहरे पर लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Diabetes Remedies: सड़क किनारे दिखने वाले ये फूल गिरा देते हैं ब्लड शुगर, एसिडिटी से लेकर जोड़ों का दर्द तक हो जाएगा खत्म
टोनर बनाने का है एक और भी तरीका
दूसरे तरीके से टोनर बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को छीलकर और काटकर एक पैन में पकाएं. फिर इसमें थोड़ा पानी डालें. इसके बाद 5 से 7 मिनट तक हल्की आंच पर इसे पकाएं. ध्यान रहे कि पानी को ज्यादा उबालें नहीं वर्ना खीरे के पोषक तत्व भी कम हो जाएंगे. इसके बाद इसे आंच से उतारकर ठंडा करने के लिए रख दें.
जब ये ठंडा हो जाए तन इस रस को छानकर आप इसका इस्तेमाल त्वचा पर निखार (Glowing Skin) और त्वचा की सेहत अच्छी रखने के लिए कर सकते हैं.
खीरे का आइस रोलर बनाकर करें इस्तेमाल
चेहरे की पफीनेस दूर करने और स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आजकल बर्फ मली जाती है. ऐसे में खीरे का आइस रोलर (Ice Roller) बनाने के लिए किसी भी बर्तन में पानी लीजिए और फिर इसमें खीरे के टुकडे़ या खीरा पीसकर मिला लें.
यह भी पढ़ें- Cholesterol Remedy: छाछ में ये एक चीज मिलाकर पीने से ही डिटॉक्स हो जाएंगी धमनियां, नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल भी आ जाएगा बाहर
साथ ही खीरे का टोनर और खीरे के आइस क्यूब्स या रोलर को कई दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में खीरा खराब भी नहीं होगा और आपकी त्वचा के लिए इस्तेमाल में भी आ जाएगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.