डीएनए हिंदी: HRT For Vaginal Dryness Sex Drive After Menopause- 45 के बाद महिलाओं में मीनोपॉज के लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं, ऐसे में उनमें कई तरह की समस्याएं भी दिखने लगती हैं, जैसे हॉर्मोनल इमबैलेंस, शारीरिक दिक्कत, वैजाइनल इंफेक्शन (Vaginal Dryness) या डिसऑर्डर, सेक्स लाइफ (Sex Life Drive) में समस्या, इन सबसे बचने के लिए वे चाहें तो एचआरटी का सहारा ले सकती हैं. ये एक थैरेपी है जो शरीर में मीनोपॉज के दौरान होने वाली परेशानियों को कम करने में मदद करती है, इसे हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थैरेपी कहते हैं.
क्या है क्या है एचआरटी ट्रीटमेंट (What is HRT)
जब महिलाएं मीनोपॉज स्टेज में होती हैं, तब उनके शरीर में एस्ट्रोजन हॉर्मोन बनना कम या बंद हो जाता है. हॉर्मोनल इमबैलेंस की वजह से महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है, ऐसे में उनकी यौन लाइफ भी काफी प्रभावित होती है. मीनोपॉज स्टेज में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के स्तर को संतुलित करने के लिए यह थैरेपी दी जाती है. इससे वैजाइनल ड्राईनेस, हॉट फ्लैश, ज्यादा पसीना आना, चिढ़चिढ़ापन जैसी समस्याएं कम होती हैं लेकिन इस थैरेपी के दौरान कई बातों का ख्याल रखना होता है.
यह भी पढे़ं- कब शुरू होते हैं मीनोपॉज, क्या हैं लक्षण और कैसे सावधानियां बरतें
हार्मोनल इमबैलेंस के क्या हैं लक्षण ? (What is Hormonal Imbalance)
जब आपके शरीर में हॉर्मोनल इमबैलेंस होते हैं. इस दौरान बालों का झड़ना,वजन बढ़ना चेहरे या अन्य हिस्सों पर अधिक बाल उगना, पीरियड्स में समस्या या अधिक रक्तस्त्राव होने जैसी समस्याएं हार्मोनल इमबैलेंस के लक्षण हैं. इसके अलावा चेहरे पर मुहांसे, आवाज में भारीपन, कब्ज, ब्रेस्ट के पास दर्द होना भी हार्मोनल इमबैलेंस की ओर इशारा करते हैं
यह भी पढ़ें- वैजाइना की बदबू दूर करने के कुछ घरेलू उपाय
HRT के फायदे (HRT Benefits)
गर्मी लगने से राहत मिलती है
योनी की ड्राईनेस कम होती है, इचिंग, मूत्राशय में रिसाव और मूत्राशय के संक्रमण को कम करती है ये थैरेपी
अच्छी सैक्स ड्राइव के लिए फायदेमंद है, मतलब अगर सेक्स लाइफ में रुचि कम हो गई है तो आप ये थैरेपी ले सकती हैं.
ऑस्टियोपोरोसिस (osteoporosis) से जुड़े हुए हड्डियों के टूटने के खतरे को कम करना
आंतों के कैंसर (Bowel Cancer) के खतरे को कम करना
एचआरटी के कुछ नुकसान भी हैं
कई और बीमारियों से निजात पाने के लिए भी इस हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थैरेपी का सहारा लिया जाता है लेकिन इस बारे में काफी सावधान होने की जरूरत है. इससे स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. अगर किसी महिला को माइग्रेन है तो उनके लिए ये नुकसान दायक हो सकती है.
हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है, अंडाशय में दिक्कत आती है
यह भी पढ़ें- क्या होती है फाइब्रॉयड की समस्या, जानिए डिलीवरी के समय कैसे दिक्कत होती है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.