Hair Itching Tips: सर्दियों में बालों की खुजली से हैं परेशान, इन घरेलू उपाय से मिलेगा छुटकारा

Written By सुमन अग्रवाल | Updated: Dec 03, 2022, 12:29 PM IST

Hair Itching Tips- बालों में खुजली, गंदगी की क्या है वजह, सर्दियों में किन घरेलू इलाज से कैसे इससे छुटकारा पाएं

डीएनए हिंदी: Hair Itching Tips- आजकल सिर में खुजली (Hair Itching) की बहुत समस्या दिखने लगी है, सिर में खुजली के कई कारण होते हैं. डैंड्रफ की वजह से भी ऐसा होता है, कभी स्कल्प के अंदर गंदगी की वजह से भी ऐसा होता है. कई बार शैंपू के बाद भी बालों में गंदगी रह जाती है. सर्दियों में बाल अंदर से रूखे हो जाते हैं, इसलिए खुजली ज्यादा होती है. हम आपको इसके पीछे की वजह और घरेलू उपाय बताते हैं जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. 

कारण (Hair Itching Causes) 

कई बार बालों के अंदर फंगल इंफेक्शन, या फिर जूं होने की वजह से भी ऐसा होता है. सिर में खुजली लगने की बीमारी को सेबोरिक डर्मटाइटिस कहा जाता है. यह बीमारी अधिक डैंड्रफ के कारण होती है. कई बार खुजली की वजह से बाल भी ज्यादा झड़ने लगते हैं. सर्दियों के मौसम में स्कैल्प में रूखापन अधिक रहता है, तो अगर आप इस ड्राईनेस को दूर करना चाहते है तो स्कैल्प में तेल लगाएं या सिर पर अच्छे से मसाज करें. 

यह भी पढ़ें- शादी में हैंडसम दुल्हा बनने के लिए आज से ही फॉलो करें ये ग्रुमिंग टिप्स

सिर में जूं पड़ना
हाइव्स 
स्कैल्प रिंगवार्म
डैंड्रफ का होना 
रूसी होना 

घरेलू इलाज (Home Remedies to Cure Hair Itching)

  • दही से सिर की मालिश करें,बालों के अंदर तक दही लगाएं, उसमें नींबू भी डाल सकते हैं, इससे बालों में चमक आती है, ड्राईनेस खत्म होती है
  • नारियल तेल को हल्का गर्म करके बालों के अंदर लगाएं, रात भर बालों में तेल लगाकर छोड़ दें उसके बाद सुबह शैंपू कर लें
  • अरंडी के तेल में दूसरे तेल मिलाकर लगाएं, थोड़ा सा कपूर डाल दें, उसके बाद मसाज करें और बालों को छोड़ दें.
  • प्याज का रस निकालकर कॉटन की सहायता से सिर की त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद अच्छी प्रकार से बालों को धो लें.

यह भी पढ़ें- शादी से पहले स्किन को चमकदार बनाने के लिए दुल्हन के लिए खास टिप्स 

इसके अलावा नीम की पत्तियां,ग़ुड़हल की पत्तियां मिलाकर पानी में पका लें. रोज  इस पानी के साथ सिर धोने से बाल स्वस्थ और चमकदार रहते हैं और सिर की खुजली मिट जाती है.

नारियल के तेल में कुछ मात्रा में कपूर मिलाकर सिर में कुछ देर तक मसाज करें. इससे खुजली भी दूर होगी और अगर किसी तरह का इंफेक्शन है तो उससे भी राहत मिलेगी.

जैतून या बादाम के तेल से भी मसाज कर सकते हैं, इससे आपके बालों को मॉइश्चर मिलेगा 

थोड़े से पानी में सिरके को मिलाकर पतला करके सिर में लगाएं. इसके बाद कुछ मिनटों तक सूख जानें के बाद इसे धो लें. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.