Hair Care Tips: सफेद बालों को छुपाने के लिए लोग अक्सर बालों पर मेहंदी लगाते हैं. बालों को काला करने के साथ ही सिल्की और शाइनी बनाने के लिए भी मेहंदी लगाना अच्छा होता है. हेयर केयर के लिए मेहंदी लगाना (Mehndi Benefits For Hair) एक अच्छा विकल्प है. हालांकि मेहंदी लगाते समय कई गलतियां आपके बालों को खराब कर सकती हैं ऐसे में इनसे बचना चाहिए. आइये इनके बारे में बताते हैं. मेहंदी लगाते समय आपको इन गलतियों (Avoid These Mistakes While Apply Mehandi On Hair) को करने से बचना चाहिए.
बालों में मेहंदी लगाते समय न करें ये गलतियां
नॉर्मल पानी में न भिगोए मेहंदी
बालों में मेहंदी लगाने से पहले लोग इसे अक्सर सादा पानी में भिगोते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. मेहंदी को चाय के पानी में भिगोने से ज्यादा फायदा होता है. मेहंदी को चाय के पानी में भिगोने से अच्छा रंग चढ़ता है. अगर सादा पानी में मेहंदी लगानी है तो इसे पहले हल्का गुनगुना कर लें फिर इसमें मेहंदी भिगोकर लगाएं.
Naturally Black बालों के लिए मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, दूर होगी सफेद बालों की समस्या
मेहंदी भिगोने के तुरंत बाद न लगाएं
मेहंदी को बालों पर भिगोने के तुरंत बाद न लगाएं. ऐसा करने से बालों पर मेहंदी का रंग अच्छे से नहीं चढ़ेगा. बालों पर मेहंदी लगाने के लिए इसे करीब 1-2 घंटे पहले भिगोकर रखें. आप चाहे तो रात को मेहंदी भिगोकर रख दें और सुबह इसे बालों पर लगाएं.
बालों पर तेल न लगाएं
मेहंदी लगाने से पहले बालों पर तेल नहीं लगाना चाहिए. तेल लगे हुए बालों पर मेहंदी का रंग सही से नहीं चढ़ेगा. अगर आपको बालों में तेल लगाना है तो सिर्फ बालों की जड़ों में लगा सकते हैं. मेहंदी लगाने से पहले बालों की ऑयलिंग करना सही नहीं होता है. मेहंदी से बालों को कलर करने के बाद आप तेल लगा सकते हैं.
मेहंदी में न मिलाएं नींबू का रस
कई लोग मेहंदी में नींबू का रस मिलाकर लगाते हैं. बालों में मेहंदी लगाने से पहले इसमें नींबू का रस नहीं मिलाना चाहिए. नींबू के रस में सिट्रिक एसिड होता है जो बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. बालों में मेहंदी लगाने के लिए इसे सिर्फ पानी में घोलकर ही लगाएं.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.