Collar Stain Removal: शर्ट के कॉलर पर गर्मी और पसीने के जिद्दी दाग लग जाते हैं. जिन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है. घंटों रगड़ने पर भी कॉलर और बाजुओं के दाग नहीं निकलते हैं. शर्ट के कॉलर से जिद्दी दाग हटाने के लिए आप घरेलू उपाय को अपना सकते हैं. चलिए इनके बारे में जानते हैं.
इन नुस्खों से करें शर्ट के कॉलर की सफाई
सिरका और पानी
सफेद सिरका कॉलर के जिद्दी दाग हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सिरके में दोगुना पानी डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद डिटर्जेंट से शर्ट को साफ कर लें. इससे दाग हट जाएगा.
दिल का दौरा पड़ने से पहले शरीर के इन हिस्सों में दर्द हो जाता है शुरू
नींबू और नमक
नींबू में ब्लीचिंग एजेंट्स होते हैं ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कपड़ों को साफ करने के लिए कर सकते हैं. शर्ट के दाग पर नींबू का रस डालें और इसके ऊपर नमक छिड़कें. इसे हल्के हाथ से रगड़कर साफ करें. इसके बाद डिटर्जेंट से धो लें.
बेकिंग सोडा और पानी
कपड़ों से जिद्दी दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक बाउल में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा और पानी डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को कॉलर पर लगाकर छोड़ दें. इसके बाद रगड़कर साफ करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.