सर्दी हो या गर्मी कई लोगों के होंठ हर मौसम में फटते रहते हैं. अगर आपको भी होंठ के फटने या कालेपन की समस्या है तो उसके लिए आपको किसी महंगे लिप बाम या ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है. होंठ को नर्म मुलायम बनाने के लिए आपका खानपान, बहुत मायने रखता है. साथ ही पानी की कमी भी कई बार होंठों को सूखा देती हैं. वहीं कई बार विटामिन बी12 की कमी से होंठ काले हो सकते हैं. इसलिए इन चीजों का ध्यान रखें.
अगर आपके होंठ वैसलीन और पानी पीने के बाद भी सूखे-फटे रहते हैं तो आपके लिए यहां एक नेचुरल होममेड लिप बाम बनाना बता रहे हैं. इसे घर पर बना लिया तो आपको किसी लिपस्टिक या लिप बाम की जरूरत भी नहीं होगी.
इन चीजों से बनेगा नेचुरल होममेड लिप बाम
- बी वैक्स (शिया बटर या कोकोआ बटर भी आप साथ में ले सकते हैं, लेकिन न मिले तो केवल बी वैक्स भी काम कर सकता है)
- नारियल का तेल
- वैसलीन
- विटामिन ई तेल
- चुकंदर का रस
विधि
घर पर लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले बी वैक्स (शिया बटर, कोको बटर ऑप्शनल) लें और इसे एक कटोरी में 2 इंच तक लें. इस कटोरी को एक गर्म पानी में बाउल में रख दें. जब ये पिघल जाए तो इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल 2 चम्मच वैसलीन, 1 विटामिन ई कैप्सूल और कुछ बूंद चुकंदर का रस मिला दें और फ्रिज में रख दें. कुछ देर में ये जम जाएगा और आपका होममेड लिप बाम रेडी है.
होठों पर लिप बाम लगाने के फायदे:
- होठों पर हर मौसम में लिप बाम लगाना चाहिए. लिप बाम लगाने से होठों में नमी बनी रहती है.
- लिप बाम लगाने से होठों को धूप, हवा और प्रदूषण से सुरक्षा मिलती है.
- फटे होठों को ठीक करने के लिए लिप बाम लगाया जाता है. लिप बाम लगाने से होठों का रूखापन हमेशा के लिए दूर हो जाता है और होंठ मुलायम हो जाते हैं.
- आप नारियल तेल या घी को लिप बाम के रूप में लगा सकते हैं.
लिप बाम लगाने का उचित तरीका:
आप दिन में तीन से चार बार होममेड लिप बाम लगा सकती हैं. इससे होंठ ज्यादा रूखे नहीं होंगे. होठों में नमी हमेशा बनी रहेगी. अगर आप खूबसूरत और चमकदार होंठ चाहती हैं तो आपको नियमित रूप से लिप बाम लगाना चाहिए. होठों की सेहत के लिए घर पर बना लिप बाम बहुत असरदार होता है. इससे होठों पर प्राकृतिक चमक बनी रहेगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.