Earn Money From Your Wedding: लड़का हो या लड़की अब शादी करके कमाएं करोड़ों रूपये, दहेज नहीं, ये है तरीका 

मनीष कुमार | Updated:May 31, 2023, 11:51 AM IST

How to Earn Money From Wedding: भारतीय लोग अपनी शादी को शानदार बनाने के लिए लाखों करोड़ों रूपये खर्च करते हैं. क्या होगा अगर हम आपसे कहें कि आप अपनी शादी से लाखों-करोड़ों रूपये कमा सकते हैं. यकीन नहीं हो रहा ना आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की कहानी.

डीएनए हिंदी: दुनियाभर में भारत एक ऐसी जगह है जो अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां लोग हर त्योहारों को तो बड़े धूम-धाम से मनाते ही हैं साथ ही शादी भी किसी त्योहार से कम नहीं होती. भारत में अगर किसी के घर में शादी होती है तो वह किसी दीवाली या अन्य पर्व से कम नहीं होती. मेहंदी, हल्दी, संगीत, सगाई, शादी आदि सभी कार्यक्रमों को मिला दें तो एक शादी 4-5 दिन से कम तक में नहीं होती. आज के समय में लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लाखों से करोड़ो रूपये तक खर्च कर बैठते हैं. इतना ही नहीं इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग भी काफी ट्रेंड में है. मगर आज हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले हैं जिसे सुनकर आपके कान उठ खड़े होंगे. कैसा लगेगा कि आपकी शादी में लगने वाले रूपये आपकी जेब से ना जाए या फिर जितने रूपये आपने अपनी शादी में खर्च किए हैं उससे ज्यादा आपको मिल जाएं? आपको ये सब सुनकर हंसी आ रही होगी लेकिन हम आपको बता दें कि हम यहां किसी भी तरह के दहेज की बात नहीं कर रहे हैं. आपको ज्यादा सोचने और परेशान होने की जरूरत नहीं है, आइए जानते हैं कि किस तरह से आप अपनी शादी से पैसा कमा सकते हैं.

अपनी शादी से पैसे कमाने के तरीके

शादी के इनविटेशन बेचकर
भारत में शादियों का आयोजन इतने भव्य तरीके से किया जाता है कि उसमें कई विदेशी शामिल होकर उन पलों को इंजोय करना चाहते हैं. जिसके लिए वह हजारों रूपये तक खर्च करने को तैयार हो जाते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियों ने ऑनलाइन ऐसी सर्विस शुरू कि है जहां आप अपनी शादी का डिजिटल इनविटेशन बनाकर शेयर कर सकते हैं. उस इनविटेशन में आपको शादी से जुड़े सभी कार्यक्रम, उनकी डेट और टाइमिंग तक मेंशन करनी होगी. इसके अलावा आपको मेंशन करना पड़ेगा कि विदेशी लोग जो आपकी शादी में आएंगे उनके रूकने और ठहरने के लिए आपके यहां क्या इंतेजाम हैं. जब आप ये सब मेंशन कर दें तो 10-20 या फिर 30 हजार जितना भी आप अपनी टिकट का प्राइज रखना चाहते हैं आप रख सकते हैं. एक और बात जब आपके यहां विदेशों से लोग आएंगे तो आपकी शादी में चार चांद लग जाएंगे. लोगों को लगेगा कि आप कितने अमीर हैं कि विदेशों से लोग आपके यहां शादी अटैंड करने आ रहे हैं. आप अपनी शादी की टिकट myweddingticket या joinmywedding पर जाकर बेच सकते हैं.
 


शादी की वीडियो और फोटो बेचकर

अपनी शादी के पलों को यादगार बनाने के लिए कई लोग अपनी शादी की फोटो और वीडियो पर बहुत सारा पैसा खर्च करते हैं. इतना ही नहीं वो शादी की फोटो हम सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी शादी की फोटो को कई लोग अपने काम के लिए इस्तेमाल करते हैं जैसे स्टूडियो में लगाना, आर्टिकल, वीडियो या रील बनाने में यूज करना आदि. आज कल बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जहां आप अपनी शादी की वीडियो और फोटो अपलोड कर सकते हैं जब-जब लोग वहां से आपकी फोटो और वीडियो डाउनलोड करेंगे तो आपको कई डॉलरों में पेमेंट होगी. Indian Wedding आज भी एक ऐसा सेक्टर है जहां अच्छी फोटोज और वीडियोज की इन वेबसाइट पर भारी कमी है. ये कुछ वेबसाइट है जहां आप अपनी फोटो और वीडियोज बेच सकते हैं:- istock, freepik, dreamstream, depositphotos, 123rf, Alamy आदि. आपको बस गूगल पर जाकर लिखना है sale wedding photos आपके आगे कई सारे विकल्प आ जाएंगे.


शादी की ड्रेस बेचकर
शादी में अक्सर दुल्हा, दुल्हन और उनके परिवार वाले अपनी पौशाकों पर दबाकर पैसा खर्च करते हैं. यही ड्रेस शादी के बाद मुश्किल ही कोई दौबारा पहनता है. ऐसे में आपकी ड्रेस घर की अलमारी मे पड़े-पड़े पुरानी हो जाती है. ऐसे में कई ऐसी कंपनी हैं जहां आप अपनी शादी की ड्रेस बेच सकते हैं और आपको आपकी ड्रेस के बिल 80-95% तक पैसा मिल जाता है बस आपको ड्रेस का GST बिल संभाल कर रखना होता है. अगर आपको ड्रेस नहीं बेचनी तो आप उसे रेंट भी कर सकते हैं. आपको बस गूगल पर लिखना है कि रेंट माय ड्रेस लिखिए और कई सारी वेबसाइट आपके सामने आ जाएंगी. रेंट के लिए अमाउंट से लेकर बाकी शर्ते भी आप वहां डाल सकते हैं. जैसे अगर ड्रेस किसी भी तरह से डैमेज होगी तो आपको पूरा पैसा देना पड़ेगा, यूज के बाद ड्राई क्लीन करवाकर देना पड़ेगा, ड्रेस लेने आपको खुद आना पड़ेगा आदि.
दरअसल शादी की ड्रेस आजकल इतनी महंगी होती है कि हर कोई उसे खरीद नहीं पाता इसलिए कई लोग आज के समय में सेकेंड हैंड ड्रेस खरीदते हैं या रेंट पर लेते हैं.
 

ये भी पढ़े: Potato Face Pack:चांद सा रोशन चेहरा चाहिए तो अपनाएं आलू से बने ये फेस पैक

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

indian weddings How to earn money from Wedding