Dandruff Remedies: बालों के स्कैल्प में जमा जिद्दी रूसी हमेशा स्नो फॉल की तरह झड़ती रहती है. कई बार इसके कारण परेशान भी होना पड़ता है. ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ की समस्या (Dandruff Problem) को दूर करने के लिए आप कई घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं. यह डैंड्रफ की समस्या को हमेशा के लिए दूर (Hair Care Tips) करेंगे. आइये आपको डैंड्रफ दूर करने के उपायों (Remedies For Dandruff Removal) के बारे में बताते हैं.
इन उपायों से दूर करें डैंड्रफ
नीम की पत्तियां
बालों से डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नीम की पत्तियों को उबालें और इसका पेस्ट तैयार करें. इन पत्तों का पेस्ट ठंडा कर लें और फिर इसे स्कैल्प पर लगाएं. बालों में अच्छी तरह से सूख जाने के बाद बालों को शैंपू से धो लें. इस उपाय से डैंड्रफ को दूर कर सकते हैं.
भागदौड़ भरी जिंदगी से बिगड़ गया है Work Life Balance, इन टिप्स को करें फॉलो
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल स्किन केयर के लिए बहुत ही अच्छा होता है. यह हेयर केयर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण बालों से डैंड्र्फ को दूर करते हैं. इसके लिए ताजा एलोवेरा जेल लें और स्कैल्प की मालिश करें. 15-20 मिनट बाद बालों को अच्छे से धो लें.
नींबू और नारियल तेल
जिद्दी रूसी की समस्या को दूर करने के लिए नारियल तेल और नींबू का रस मिक्स करके बालों में लगाएं. इसका इस्तेमाल करने से बालों से झड़ने वाले डैंड्रफ की समस्या को दूर कर सकते हैं.
दही का इस्तेमाल
बालों से डैंड्रफ की समस्या दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए दही, सरसों तेल और नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच दही, 2 चम्मच सरसों का तेल और चम्मच नींबू का रस मिक्स करके लगाएं.
Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.