How To Get Rid Of Deemak: फर्नीचर खोखला कर चुकी हैं दीमक, इन 4 घरेलू उपायों से पाएं दीमक से छुटकारा

Aman Maheshwari | Updated:Jan 11, 2024, 06:38 PM IST

How To Get Rid Of Deemak

Deemak Ko Kaise Roke: पलंग या लकड़ी की अलमारी में दीमक लग गई हैं तो इन घरेलू उपायों से दीमक को रोक सकते हैं.

डीएनए हिंदीः घर में कई तरह के कीड़े-मकौड़े होते हैं जो बहुत ही नुकसान करते हैं. इसी प्रकार दीमक (Deemak) होती है जो घरों में लकड़ी के बने फर्नीटर को खोखला कर देती है. दीमक से लकड़ी खोखली और कमजोर हो जाती है. आपके घर में पलंग या लकड़ी की अलमारी में दीमक (Remedies To Get Rid Of Deemak) लग गई हैं तो ऐसे में इन घरेलू उपायों से दीमक को रोक सकते हैं. दीमक फैलने से रोकने (How To Get Rid Of Deemak) पर आप घर के फर्नीचर को होने वाले नुकसान को रोक (Deemak Ko Kaise Roke) सकते हैं. चलिए इसके बारे में बताते हैं.

दीमक दूर करने के लिए उपाय (Deemak Bhagane Ke Gharelu Upay)
दीमक के लिए नीम का तेल

नीम का तेल दीमक को दूर भगाने के लिए एक रामबाण नुस्खा है. यह सभी कीड़े, दीमक और खटमल को भगाने में मदद करता है. इशके लिए नीम के तेल को दीमक वाली जगह पर डाल दें इससे दीमक खत्म हो जाती है.

रिश्ते में इन 5 बातों से समझ लें कि गलत रिसेशनशिप में हैं आप, हो जाएं सतर्क

सिरके से दूर करें दीमक
दीवार या फर्नीचर में लगे दीमक को भगाने के लिए सिरके का उपयोग कर सकते हैं. सिरका दीमक का रामबाण इलाज है. इसके लिए सिरके में थोड़ा पानी या नींबू का रस मिलाकर दीमक की जगह छिड़काव करें इसे दो-तीन दिन फिर से दोहराएं. यह उपाय दीमक को दूर कर सकता है.

दीमक के लिए बोरिक एसिड
बोरिक एसिड एक बारीक सफेद पाउडर होता है यह दीमक को भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल कीटों को भगाने के लिए किया जाता है कॉकरोद से परेशान है तो भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

नमक के इस्तेमाल से भगाएं दीमक
घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाले साधारण नमक से दीमक को दूर कर सकते हैं. इसके लिए जहां दीमक नजर आएं वहां पर नकम का छिड़काव करें इससे दीमक को दूर भगा सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Deemak How To Get Rid Deemak Remedies To Get Rid Deemak Deemak Ko Kaise Roke