Short Height Tips: हाइट कम है तो स्टाइलिंग एक्सेसरीज से भी दिख सकती हैं लंबी, नेहा कक्कड़ से लें टिप्स

Written By ऋतु सिंह | Updated: Jul 12, 2023, 01:07 PM IST

 Neha kakkar Dressing tips

अगर आपकी हाइट शॉर्ट है तो आप बिना हिल के भी लंबी नजर आ सकती हैं, इसके लिए नेहा कक्कड़ के ड्रेसिंग से टिप्स ले सकती हैं.

डीएनए हिंदीः छोटे कद होने पर कई बार ये समझ ही नहीं आता है कि कौन सा ड्रेस पहना जाए और किस ड्रेस में हाइट लंबी दिखेगी. खासकर अगर आप हाई हिल न पहनना चाहें तब कैसे खुद को स्लिम और टॉल दिखाएं. तो आपके लिए कुछ ऐसे ड्रेसिंग आइडिया लाए हैं जिसे पहनने के बाद आपको अपनी हाइट कम भी नहीं लगेगी और आप खूबसूरत भी लगेंगी.

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर नेहा क्ककड़ की हाइट कम है लेकिन वो जो भी ड्रेस वो कैरी करती हैं उन पर बहुत जचता है. फैशन स्टेट्स कायम करने वाली नेहा की कई ड्रेसेस ऐसी हैं जिन्हें पहन कर आप भी न केवल टॉल बल्कि स्टाइलिश लगेंगी. तो चलिए जानें की कम हाइट में भी खुद को शार्ट से लेकर साड़ी या गाउन में कैसे स्टाइलिश लुक दें.

वेल फिटेड हों आउटफिट्स ही पहनें

लूज ड्रेसेस का फैशन भले ही लेकिन आप वेल फिटेड हों आउटफिट्स पर ही फोकस करें क्योंकि यह आपके प्रोपोर्शन को ऊपर से नीचे तक एक दिखाता है, जिससे आपकी  हाइट भी कम लगेगी.

क्रॉस-बॉडी बैग्स
भरकम और बड़े-बड़े बैग्स हाइट को छोटा दिखाते हैं. अगर आप चाहती हैं कि आपकी हाइट लंबी दिखे, तो इसके लिए छोटे और क्रॉस-बॉडी बैग्स कैरी करें.

अपर वेस्ट जींस-क्रॉप टॉप
अपने आउटफिट में ऐसी जींस रखें जो लोअर वेस्ट नहीं, बल्कि हाई वेस्ट हो, इसपर आप क्रॉप टॉप कैरी करें. इस तरह आपकी हाइट पर भी फर्क पड़ता है. 

वाइड बेल्ट्स 
वाइड बेल्ट्स को आप मोनोक्रोमेटिक कलर (मोनोक्रोम ऑउटफिट में दिखें स्टाइलिश) वाले आउटफिट के साथ पहन सकती हैं. यह आपके आउटफिट में एक डाइमेंशन जोड़ती है. 

लॉन्ग पेंडेंट्स 
छोटे कद की कई महिलाओं की गर्दन छोटी होती है. आपकी छोटी गर्दन को लंबा दिखाने के लिए लंबे पेंडेंट पहनना आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. इसका कारण यह है कि लंबा पेंडेंट आंखों को ऊपर और नीचे की ओर, जिससे आपकी गर्दन लंबी दिखती है.