IRCTC लाया है राजस्थान घूमने का शानदार टूर पैकेज, 8 दिन 9 रात बिताने का मिलेगा मौका

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 14, 2022, 08:47 PM IST

IRCTC लाया है राजस्थान घूमने का शानदार टूर पैकेज 

IRCTC अक्सर अपने यात्रियों के लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च करता है. एक बार फिर IRCTC ने राजस्थान घूमने का पैकेज निकाला है, चलिए जानते हैं इसके बारे में.

डीएनए हिंदी:  समय समय पर IRCTC अपने यात्रियों के लिए देश के अलग अलग हिस्सों में घूमने-फिरने के लिए बेहतरीन टूर पैकेज निकालता है. IRCTC नार्थ इंडिया से लेकर साउथ इंडिया के बेहतरीन जगहों पर हर महीने या हर हफ्ते एक से एक बढ़िया पैकेज जारी करता है. हाल ही में IRCTC ने राजस्थान घूमने का शानदार ऑफर (Rajasthan Tour Package) निकाला है जिसमें यात्री 8 रात 9 दिन का पूरा ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं. इस टूर पैकेज के जरिए आप बेहद कम लागत में राजस्थान के कई शहरों में घूम सकते हैं. चलिए जानते हैं आईआरसीटीसी (IRCTC Tour Package) के इस टूर पैकेज के बारे में.

IRCTC का राजस्थान टूर पैकेज ( IRCTC Rajasthan  
Tour Package)

IRCTC अपने यात्रियों को राजस्थान के कई शहरों में घूमने का मौका दे रहा है. इस टूर पैकेज का नाम 'रॉयल राजस्थान एक्स-मुंबई' ROYAL RAJASTHAN EX MUMBAI है. इस टूर पैकेज को हाल में शुरू किए गए 'देखो अपना देश ( Dekho Apna Desh)'के कार्यक्रम के तहत जारी किया गया है. जिसके अंतर्गत घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए राजस्थान में  कुल 8 दिन और 9 रातें बिताने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें:   सोलो ट्रिप का बनाएं प्लान, ये जगहें हैं लड़कियों के लिए है बेस्ट

टूर पैकेज में इन जगहों को किया गया है शामिल

IRCTC द्वारा जारी किए गए इस खास टूर पैकेज में राजस्थान के कई शहरों की खास जगहों का सैर कराया जाएगा.  रॉयल राजस्थान एक्स-मुंबई टूर पैकेज के अंतर्गत लोगों को जयपुर का आमेर किला, बिड़ला मंदिर, जयगढ़ किला, और जलमहल दिखाने के बाद जैसलमेर का जैसलमेर किला, गडीसर झील, और पटवों की हवेली और युद्ध संग्रहालय दिखाया जाएगा और अंत में उदयपुर, जोधपुर, और बीकानेर जैसे कई शहरों का भ्रमण कराया जाएगा. 

सुविधाएं 

इस टूर पैकेज में फ्लाइट से यात्रा करने की सुविधा दी गई है. इसके अलावा पूरे सफर के दौरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच और फिर डिनर भी मिलेगा. इसके साथ ही आपको अलग-अलग शहरों के सबसे बेहतरीन होटलों में ठहराया जाएगा. शहरों के अंदर घूमने के लिए लोकल बस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. 

यह भी पढ़ें:  सर्दियों में लेना है स्नोफॉल का मजा तो भारत की इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

बजट का भी रखा गया है ध्यान

इसके लिए एक व्यक्ति के लिए 57,100,  2 लोगों को के लिए 43,400 और 3 लोग एक साथ पैकेज लेते हैं तो उन्हें 40,700 रुपए देंगे पड़ेंगे. मुंबई से राजस्थान के लिए यह फ्लाइट 19 नवंबर को मिलेगी. 

नोट: अगर आपको इस टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो IRCTC के हेल्पलाइन नंबर  8287931660, 9321901804, और  9321901803 पर कॉल कर सकते हैं इसके अलावा, airtourwz@irctc.com पर मेल कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

IRCTC Tour Package IRCTC Tourism IRCTC latest updates Rajasthan Tour Package