डीएनए हिंदीः एक अत्यंत दुर्लभ मामले में इज़राइल में सर्जनों ने एक सड़क दुर्घटना के बाद एक लड़के का सिर उसके धड़ से दोबारा जोड़ दिया. यह सर्जरी इसी साल जून में येरुशलम के एक अस्पताल में की गई थी. डॉक्टरों के अनुसार वेस्ट बैंक के 12 वर्षीय फ़िलिस्तीनी सुलेमान हसन को उसकी रीढ़ की हड्डी के शीर्ष कशेरुक से खोपड़ी अलग हो गई थी
साइकिल चलाते समय सुलेमान कार की चपेट में आ गया था. हादसा इतना भयानक था कि उसका सिर गर्दन से पूरी तरह से अलग हो गया, सिर्फ त्वचा से जुड़ा हुआ था. द टाइम्स आफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना के बाद सुलेमान हसन का सिर रीढ़ की हड्डी के ऊपरी हिस्से से पूरी तरह अलग (इंटरनल डिकैपिटैशन) हो गया. इसे मेडिकल में बाई एटलांटो ओसीपिटल जाइंट डिसलाकेशन कहा जाता है.
लड़के का इलाज करने वाले आर्थोपेडिक सर्जन डा. ओहद इनाव ने बताया कि सर्जरी में कई घंटे लग गए. क्षतिग्रस्त भाग में कई प्लेटें और फिक्सेशन लगानी पड़ीं. इस तकनीक का उपयोग बहुत काम किया जाता है.
डॉक्टरों ने कहाना था कि सर्जरी में कई घंटे लगे, जिसके दौरान उन्होंने 'क्षतिग्रस्त क्षेत्र में नई प्लेटों और फिक्सेशन' का इस्तेमाल किया. हसन के बचने की संभावना केवल 50 प्रतिशत था और उसका ठीक होना किसी चमत्कार से कम नहीं है. सर्जरी का खुलासा तब हुआ जब हसन को सर्वाइकल स्प्लिंट के बाद छुट्टी दे दी गई. हालांकि डॉक्टरों ने कहा कि वे उसके स्वास्थ्य की निगरानी जारी रखें हैं और बच्चे को अब तक कोई न्यूरोलॉजिकल कमी या संवेदी या मोटर डिसफंक्शन नहीं हुआ है.
डॉक्टरों ने कहाना है कि सर्जरी केवल इसलिए संभव हो सकी क्योंकि प्रमुख रक्त वाहिकाएं बरकरार रहीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.