Jamnagar में हो रही है Anant Ambani की प्री-वेडिंग, गुजरात का Jamnagar घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगह

Written By Aman Maheshwari | Updated: Mar 01, 2024, 08:03 AM IST

Places To Visit In Jamnagar

Places To Visit In Jamnagar: गुजरात के जामनगर में घूमने के लिए कई जगहें बहुत ही फेमस हैं. जामनगर में घूमने के लिए आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

Jamnagar Tourism: गुजरात का जामनगर इन दिनों खूब चर्चा में है. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले प्री-वेडिंग के फंक्शन जामनगर में हो रहे हैं. जामनगर एक बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट (Places To Visit In Jamnagar) है. यहां पर कई सारी घूमने की जगहें हैं. अगर आप चाहे तो गुजरात के जामनगर (Jamnagar, Gujarat) में एक दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं. चलिए आपको इन जगहों के बारे में बताते हैं.

जामनगर में घूमने के लिए प्लेस (Places To Visit In Jamnagar)
लखोटा पैलेस (Lakhota Palace)

गुजरात के जामनगर का लखोटा पैलेस बहुत ही अच्छी जगह है. लखोटा पैलेस वास्तुकला के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां पर कई सारे पुराने हथियार, आर्ट, क्राफ्ट आदि रखे हुए हैं. यहां से लखोटा झील का नजारा बहुत ही सुंदर दिखता है.

खिजड़िया बर्ड सैंक्चुरी (Khijadiya Bird Sanctuary)
जामनगर में खिजड़िया बर्ड  सैंक्चुरी करीब 605 हेक्टेयर में फैला हुआ है. जामनगर ट्रिप इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करें. यह एक पक्षी अभयारण्य है यहां प्रवासी पक्षियों को देख सकते हैं.


पीठ दर्द से हैं परेशान तो आजमाएं ये 4 घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम


प्रताप विलास पैलेस (Pratap Vilas Palace)
जामनगर रेलवे स्टेशन के नजदीक प्रताप विलास पैलेस मौजूद है. यह करीब रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर की दूरी पर है. प्रताप विलास पैलेस को जाम रंजीत सिंहजी ने 1907 और 1915 ने बनवाया था.

पिंडारा बीच (Pindara Beach)
गुजरात के जामनगर के आस-पास कई सारे समुद्री तट है. यहां पर आप पिंडारा बीच पर समुद्र की लहरों को देख सकते हैं. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां का नजारा बहुत ही अच्छा होता है.

ट्रैकिंग और हाईकिंग
जामनगर सिर्फ समुद्री तटों के लिए ही नहीं बल्कि हिल्स के लिए भी फेमस है. यहां पर आप ट्रैकिंग और हाईकिंग का मजा ले सकते हैं. आभापारा हिल्स जामनगर का एक फेमस प्लेस है.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.