Karwa Chauth : करवा चौथ पर पत्नी को दें ये उपहार, प्यार और संबंध हो जाएंगे और प्रगाढ़

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 10, 2022, 11:38 AM IST

करवा चौथ पर पत्नी को दें ये उपहार, संबंध हो जाएंगे और प्रगाढ़

karwa Chauth Gift Idea: करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो कुछ ऐसे उपाहर दें जिससे आपके बीच प्यार और बढ़ जाए.

डीएनए हिंदी: शादीशुदा महिलाएं करवा चौथ (Karwa Chauth Vrat)  के दिन का पूरे साल बेसब्री से इंतजार करती हैं. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. प्यार और समर्पण से भरे करवा चौथ के पर्व पर पुरुष भी अपनी पत्नी को प्यारा सा गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.

पति इस दिन को खास बनाने के लिए अपनी पत्नी को कोई गिफ्ट दे सकते हैं या  छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखकर भी पत्नी को स्पेशल फील करा सकते हैं. यहां हम आपको कुछ रोमांटिक करवा चौथ गिफ्ट आइडियाज के बारे मे बता रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं. 

पत्नी को करवा चौथ के मौके पर दें यह खास उपहार (Karwa hauth 2022 Romantic Gift Ideas for Wife in Hindi )

डिजाइनर साड़ी या ड्रेस

करवा चौथ के मौके पर अगर आप अपनी पत्नी को एक बेहतरीन डिजाइनर साड़ी या फिर अच्छी ड्रेस उपहार के तौर में देते हैं तो यह उनके लिए एक बेहतरीन उपहार हो सकता है. इस दिन आप अपने बजट के अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से डिजाइनर साड़ियां या ड्रेस अपनी पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं. 

यह भी पढे़ं- प्रेग्‍नेंसी में रख रहीं हैं करवा चौथ का व्रत तो ये टिप्स जरूर करें फॉलो

ज्वेलरी
सभी महिलाओं को ज्वेलरी काफी पसंद होता है इसलिए करवा चौथ के मौके पर आप अपनी सहूलियत के हिसाब से उन्हें चांदी, सोने या फिर डायमंड की ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं. 

मेकअप प्रोडक्ट

महिलाओं को मेकअप से बहुत अधिक लगाव होता है ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को करवा चौथ पर मेकअप किट उपहार के रूप में देते हैं तो आपकी पत्नी खुश हो जाएंगी. अगर आप अपनी पत्नी को इस मौके पर कोई अच्छा उपहार देने के लिए बेस्ट आईडिया तलाश कर रहे हैं तो मेकअप प्रोडक्ट आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

शू या फुटवियर

महिलाएं अपनी ड्रेस के हिसाब से स्टाइलिश शू या फुटवियर को पहनना बहुत ही पसंद करती हैं ऐसे में जो भी लोग करवा चौथ पर अपनी पत्नी को कोई अच्छा गिफ्ट देना चाहते हैं तो वह गिफ्ट के रूप में ड्रेस के हिसाब से स्टाइलिश फुटवियर दे सकते हैं जिसे पाकर आपकी पत्नी बेहद ही खुश होगी. 

ट्रेवल वाउचर या प्लान

हर महिला का सपना होता है कि वह अपने पति के साथ नई नई जगह पर घूमने जाए और अधिक से अधिक समय अपने पति के साथ बिताए. ऐसे में आप करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी को उसकी मनपसंद जगह पर घुमाने ले जा सकते हैं या फिर ट्रैवल गिफ्ट वाउचर उपहार में दे सकते हैं. यह आपकी पत्नी के लिए एक अनोखा एवं सबसे खुशहाल गिफ्ट हो सकता है.

कैंडल लाइट डिनर

करवा चौथ के दिन को खास बनाने के लिए आप उन्हें  अपने साथ उनके फेवरेट प्लेस पर कैंडल लाइट डिनर के लिए भी ले जा सकते हैं. ऐसा करने से उनको स्पेशल फील होगा जिससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा. 

यह भी पढे़ं- करवा चौथ की शॉपिंग कर रही हैं तो इस रंग की साड़ी बिल्कुल न खरीदें, जानें क्यों

घर के कामों में हाथ बटाएं 

वैसे तो हमेशा पत्नी के साथ उनके काम में हाथ बटाना चाहिए लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कोशिश करें कि इस दिन पत्नी के साथ उनके काम मे हाथ बटाएं जिससे उनका काम थोड़ा कम हो सके क्योंकि दिन भर भूखे रहकर घर का पूरा काम करना बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसे में महिलाएं इस दिन को एन्जॉय नहीं कर पाती हैं.


घर और बच्चों का रखें ध्यान 
 
पत्नी अगर करवाचौथ की तैयारियों में बिजी हैं, तो ध्यान रखें कि घर में किस चीज की जरूरत है. बच्चों की जरूरतों और बाकी बातों का भी ख्याल रखें, जिससे कि आपकी पत्नी अच्छी तरह से यह व्रत पूरा कर सकें और इस दिन को एन्जॉय कर सकें यह सभी छोटी-छोटी चीजें भी किसी गिफ्ट से कम नहीं है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Karwa chauth 2022 karwa chauth celebration Karwa Chauth Gift Ideas Karwa Chauth Gift for Wife