Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर जरूर खरीदें ये चीज, जीवनसाथी से प्रेम के साथ जीवन में बढ़ेगी खुशहाली

Written By नितिन शर्मा | Updated: Oct 20, 2024, 07:15 AM IST

करवा चौथ सुहागिन महिलाओं का व्रत और त्योहार होता है. इसमें महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत संकल्प करती है. इस दिन कुछ चीजों का घर में लाना बेहद शुभ होता है. 

Karwa Chauth Vrat 2024: हिंदू धर्म में करवा चौथ के व्रत का बड़ा महत्व है. सुहागिन महिलाएं इस व्रत को रखने के लिए महीनों पहले तैयारी शुरू कर देती हैं. करवा चौथ पर महिलाएं निर्जला व्रत का संकल्प लेकर माता रानी की पूजा अर्चना और करती हैं. इसमें पति की लंबी आयु और सुखदायक वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं. इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर 2024 रविवार के दिन है. करवा चौथ पर और सभी तैयारियों के साथ ही श्रृंगार के अलावा कुछ अन्य चीजों को खरीदना भी शुभ माना गया है. करवा चौथ पर इन चीजों को घर लाने से वैवाहिक जीवन में प्यार की बढ़ोतरी होती है. घर में सुख समृद्धि आती है. 

करवा चौथ पर खरीद लें ये चीजें

बिछिया

हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाएं पैरों में चांदी की बिछिया पहनती हैं. यह सुहाग ​की निशानी भी माना जाता है. ऐसे में करवा चौथ के दिन चांदी की नई बिछिया खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इससे करवा माता प्रसन्न होती हैं. महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

मोरपंख 

अगर आपके जीवनसाथी से अनबन रहती है. घर में छोटी छोटी बातों पर कलेश हो जाता है तो करवा चौथ के दिन घर में मोरपंख जरूर ले आएं. इसे घर में शुभ माना जाता है. यह प्यार का प्रतीक है. इसे घर के बेडरूम में लगाने से पति पत्नी में प्यार बढ़ता है. कलेश खत्म हो जाता है. 

चूडियां

चूडियां महिलाओं के 16 श्रृंगार में से एक है. इनके बिना महिलाओं को श्रृंगार अधूरा माना जाता है. यह सुहाग की निशानी मानी जाती है. इसलिए करवा चौथ पर लाल रंग की कांच की चूड़ियां जरूर खरीदनी चाहिए. यह दांपत्य जीवन में प्यार को बढ़ाती है. 

रजनीगंधा

करवा चौथ पर रजनीगंधा खरीदना चाहिए. इस दिन रजनीगंधा खरीदने के अलावा इसका पौधा घर में लगाने से वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ता है. तनाव से मुक्ति मिलती है. इस पौधे को उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. इससे सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.