Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा. यह पर्व शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है. महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और खूब सजती सवरती हैं. करवा चौथ के मौके पर अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए आप यहां से मैसेज भेज विश कर सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं.
करवा चौथ पर यहां से भेजें विशेज
माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे
पैरों की पायल झड़कती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
Happy Karwa Chauth 2024
सुख-दुख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
Happy Karwa Chauth 2024
करवा चौथ का चांद लेकर आए,
आपके जीवन में खुशियों का उजाला
Happy Karwa Chauth 2024
करवा चौथ पर इन बेहतरीन मेहंदी डिजाइन से रचाए हाथ, बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती
मेहंदी लगाई है हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है
Happy Karwa Chauth 2024
आज फिर आया है मौसम प्यार का
ना जाने कब होगा दीदार चांद का
पिया मिलन की रात है ऐसी आई
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का
Happy Karwa Chauth 2024
व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
हो लंबी उम्र तुम्हारी
हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ
Happy Karwa Chauth 2024
इस करवा चौथ पर दुआ है हमारी,
सात जन्मों तक साथ बना रहे प्यारा
Happy Karwa Chauth 2024
चांद का इंतजार है दिल में,
करवा चौथ का व्रत हो पूरा,
मिले प्यार में हमेशा खुशियां
करवा चौथ की बधाई
Happy Karwa Chauth 2024