Gardening Tips: घर में इन सब्जियों को उगाने के लिए परफेक्ट है मई का महीना, बस गमले में लगाते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 20, 2023, 05:38 PM IST

घर में इन सब्जियों को उगाने के लिए परफेक्ट है मई का महीना

Gardening Tips: अगर आप घर के गमले में सब्जियां उगाना चाहते हैं तो आज हम आपको 4 ऐसी सब्जियों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप मई के महीने में आसानी से गमले में उगा सकते हैं. 

डीएनए हिंदी: कई लोग घर में सब्जियां उगाना पसंद करते हैं. लेकिन, जानकारी के अभाव में अक्सर लोग गलत मौसम में गलत सब्जियां उगाने लगते हैं. क्योंकि किस महीने में गमले में कौन सी सब्जी लगानी है, इस बात की जानकारी सभी को नहीं होती है. ऐसे में काफी बर्बादी हो जाती है. इसलिए आज हम आपको ऐसी चार सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें मई-जून के दौरान गमले में लगा सकते हैं. इतना ही नहीं, इन सब्जियों को लगाने के 30 से 40 दिन बाद ही हार्वेस्टिंग मिलने लगती है. तो आइए जानते हैं इन खास सब्जियों के बारे में जिन्हें आप इस महीने में आसानी से उगा सकते हैं...

गमले में उगाएं भिंडी

गर्मियों में ही भिंडी का उत्पादन होता है. ऐसे में आप मई महीने में भिंडी गमले में लगा सकते हैं. इसके लिए गमले की साइज 15 इंच होनी चाहिए. इसमें आप तीन से चार भिंडी के बीज लगा सकते हैं. वहीं, बीज लगाने के 45 से 50 दिन बाद गमले में भिंडी तैयार हो जाएगी.

यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

गमले में उगाएं तोरई की सब्जी 

यह सब्जी भी मई के महीने में गमले में उगाई जा सकती है और इसके लिए 18 इंच के गमले की आवश्यकता होती है. इसके अलावा इसके बीज को मिट्टी में लगाने के 50-60 दिन बाद तोरई हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती है. काफी लोग इसे खाना पसंद करते हैं क्योंकि यह भी न्यूट्रिशन से भरपूर सब्जी है.

टिंडा की सब्जी गमले में लगाएं

इसके अलावा टिंडा भी गर्मियों में होता है आप इसे भी मई में उगा सकते हैं. टिंडा को उगाने के लिए गमले में रेतीली मिट्टी का उपयोग करें. ऐसे में बीज लगाने के 60-70 दिन बाद टिंडा गमले में तैयार हो जाएगा.

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा

गमले में उगाएं लाल भाजी 

यह सब्जी न्यूट्रिशन से भरपूर होती है और इसे भी मई के दौरान अपने होम गार्डन में उगा सकते हैं. इसके लिए 24/9 इंच के ग्रो बैग आवश्यकता होती है और इसके बीजों को मिट्टी में ध्यान से लगाना होता है. यह भी 45-50 दिन बाद हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Gardening tips Summer Vegetables To Grow Kitchen Garden Kitchen Garden Plants Best Gardening Tips