Kitchen Hacks: रसोई में इस्तेमाल होने वाले कांच के बर्तनों को बहुत ही संभालकर रखना पड़ता है. कांच के कप, गिलास और कटोरी हल्की सी लापरवाही के कारण टूट सकते हैं. ऐसे में कांच के बर्तन लंबे समय तक नहीं चलते हैं. अगर आप चाहते है कि किचन में रखे कांच के गिलास और कप सालों-साल चले तो इन्हें स्टोर करने का तरीका सही होना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं कि रसोई में कांच के बर्तनों को कैसे रखना चाहिए.
रसोई में ऐसे संभालकर रखें कांच के बर्तन (Kitchen Hacks To Store Glass Cups)
किचन ड्रॉर्स में करें स्टोर
कांच के बर्तन अक्सर टूट जाते हैं ऐसे में इन्हें टूटने से बचाने के लिए किचन के ड्रॉर्स में संभाल कर रखें. बर्तनों को अच्छा और नया जैसा बनाएं रखने के लिए भी यह जगह सेफ है. यहां पर बर्तन धूल मिट्टी से बचे रहेंगे. कप और गिलास को रखने के लिए इसके नीचे कोई कपड़ा बिछा दें.
कप रखने के लिए कप हैंगर
.कपों को अच्छे से ऑर्गेनाइज करने के लिए कप हैंगर सबसे बेस्ट है. यह आप रसोई में लगवा सकते हैं. इससे आप कप को हुक करके टांग सकते हैं. यहां तक बच्चों का हाथ नहीं पहुंचेगा और कफ सुरक्षित रहेंगे.
कपल्स की पहली पसंद हैं ये 4 रोमांटिक डेस्टिनेशन, पार्टनर के साथ बनाएं घूमने का प्लान
अलमारी में रखें सुरक्षित
शीशे के कप और ग्लास को लंबे समय तक सुरक्षित और नए जैसा बनाएं रखने के लिए इन्हें अलमारी में रख सकते हैं. बर्तन स्टोर करने के लिए अलमारी आती है. आप कांच के बर्तनों को इसमें सही ढंग से स्टोर करके रख सकते हैं.
बर्तन स्टैंड का इस्तेमाल
मार्केट में कई तरह के बर्तन स्टैंड आते हैं. आप अच्छी क्वालिटी का बर्तन स्टैंड इस्तेमाल करके अपने बर्तनों को सुरक्षित रख सकते हैं. इसमें कांच के बर्तनों को रखने से टूटने से बचा सकते हैं. बर्तन स्टैंड से बर्तन आसानी से नहीं गिरते हैं.
ऊंचे जगह पर रखें
डेली इस्तेमाल के बर्तनों के साथ कांच के बर्तन रखने से गिरकर टूट सकते हैं. जब आप बर्तन उठाएंगे तो यह गिर सकते हैं. इन्हें उस जगह से हटाकर रखें. कांच के कप और गिलास को सुरक्षित रखने के लिए ऊंची जगह का इस्तेमाल करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.