Weekend Marriage: कपल्स के बीच बढ़ रहा है वीकेंड मैरिज का ट्रेंड, बनी रहती है रिश्तों में ताजगी, जानिए इसके 4 फायदे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 14, 2023, 11:15 AM IST

कपल्स के बीच बढ़ रहा है वीकेंड मैरिज का ट्रेंड, जानिए इसके 4 फायदे

Weekend Marriage: आजकल शादीशुदा कपल्स के बीच वीकेंड मैरिज का ट्रेंड काफी बढ़ गया है, यहां जानिए इसके 4 फायदों के बारे में

डीएनए हिंदी: लिव इन रिलेशनशिप Live In Relationship) के बाद अब कपल्स के बीच वीकेंड मैरेज (Weekend Marriage) का चलन बढ़ गया है. यह एक ऐसा तरीका है, जिसमें  शादी-शुदा कपल्स (Weekend Marriage For Married Couples) केवल वीकेंड पर ही एक दूसरे के साथ रहते हैं. यह ट्रेंड जापान में काफी पॉपुलर है, यहां कपल्‍स इस तरीके को अपनाकर शादी के बाद भी सिंगल लाइफ (Single Life) को जीने की आजादी ले पाते हैं. ऐसे में यह तरीका उन कपल्स के बीच अधिक पॉपुलर हो रहा है, जिनका जॉब प्रोफाइल एक दूसरे से अलग है या जिनका वर्किंग आवर एक-दूसरे से मिलता-जुलता नहीं है.

इसके अलावा जिन लोगों का जॉब लोकेशन एक-दूसरे के वर्क एरिया से काफी दूर या दूसरे शहर में है. ऐसे कपल्‍स भी अपने लिए अलग-अलग अपार्टमेंट लेते हैं और सप्‍ताह के अंतिम दिनों में साथ में अपार्टमेंट शेयर करते हैं. 

वीकेंड मैरिज के फायदे (Weekend Marriage Benefits)

मिलता है अपना स्‍पेस

जिन कपल्स का लाइफस्‍टाइल एक दूसरे से अलग है और उनकी रुचियां भी अलग हैं, उन कपल्स के लिए जीने का यह तरीका काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. इस तरीके को अपनाकर वे पूरे वीक अपने हिसाब से जिंदगी जीते हैं और उन्‍हें इस बात का गिल्‍ट भी नहीं होता कि उनकी वजह से उनका पार्टनर परेशान हो रहा है.

यह भी पढे़ं-  Hotels For Couples: देश के इन होटलों में नाबालिगों की है नो एंट्री, केवल कपल्स ठहर सकते हैं यहां

झगड़े कम होते हैं

वीकेंड मैरिज में झगड़ों की संभावना भी काफी हद तक कम हो जाती है. दरअसल, जब लोग एक-दूसरे के काफी करीब आ जाते हैं तो गलतियां भी बहुत नजर आने लगती हैं. ऐसी स्थिति में बात-बात पर झगड़े और बहस होने लगते हैं. वीकेंड मैरिज आपकी इन परेशानियों को दूर कर सकता है. इससे कपल्स के बीच शांतिमय रिश्‍ता रहता है और नकारात्‍मक घटनाएं कम होती हैं.

अच्छा बीतता है समय 

इसके अलावा जब आप पूरे एक सप्‍ताह बाद एक-दूसरे के करीब आते हैं तो आपके पास एक-दूसरे को बताने के लिए काफी कुछ होता है. ऐसे में आप मजेदार और मुश्किल बातों को लंबे समय तक एक-दूसरे से साझा कर पाते हैं और इस तरह आप साथ में क्‍वालिटी टाइम बिता पाते हैं. इसके अलावा एक-दूसरे से निकटता और जुड़ाव का अनुभव कराने का ये एक बेहतरीन तरीका है.

यह भी पढे़ं- पार्टनर के साथ बिताना है क्वालिटी टाइम तो दिल्ली के इन 5 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

सरप्राइज देने का मौका

रिश्‍ते को सहज और सरप्राइज से भरपूर बनाने के लिए अधिक से अधिक दूर रहना जरूरी होता है. क्योंकि जब आप कम समय के लिए एक-दूसरे के करीब आते हैं तो एक-दूसरे को सरप्राइज, प्‍यार, और एक-दूसरे की परवाह करने का अधिक मौका मिल पाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Weekend Marriage Weekend Marriage Benefits What Is Weekend Marriage