डीएनए हिंदीः होंठ पर लिपस्टिक को लगाना भी एक आर्ट होता है लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इस कैसे लगाना चाहिए. लिपस्टिक अगर आपकी लगाते ही गायब हो जाती है या दांतों पर लग जाती है तो आपके लिए एक खास ट्रिक्स और टिप्स लाए हैं. अगर आपने इसे फॉलो कर लिया तो आपके होंठों पर तब तक लिपस्टिक लगी रहेगी जब तक आप खुद न हटाएं.
सुबह से शाम तक लिपस्टिक लिप्स पर टिकी रहे इसके लिए एक खास चीज को लिपस्टिक लगाने से पहले लगाना होता है लेकिन उससे पहले कुछ बाते जरूर जान लें कि होंठों पर लिपस्टिक टिके रहने से भी ज्यादा जरूर है होंठ का जूसी और समूद नजर आना, तभी लिपस्टिक अच्छी लगेगी. तो चलिए जानें कि लिप्स को कैसे सुंदर और नेचुरली पिंक बनाएं और साथ में लिपस्टिक को कैसे लॉन्ग टे रखें.
लिप्स को मॉश्चराइज करें
लिपस्टिक लगाने से पहले ही नहीं, हमेशा ही लिप्स को मॉश्चराइज करें. इसके लिए रात में सोते समय नाभी पर तेल लगाए और लिप बाम का प्रयोग करें.
लिप्स को स्क्रब करना न भूलें
होंठ को नर्म और मुलायम बनाने के लिए जरूरी है कि आप इसकी भी स्क्रबिंग करें. इसके लिए आप पीसी चीनी और शहद को मिलाकर हल्के हाथ से इस पर मसाज करें, इसके बाद लिप बाम लगा दें, इससे लिप जूसी और स्मूद नजर आएंगें और नेचुरली पिंक होंगे.
लॉन्ग स्टे लिपस्टिक के लिए क्या करें
जब भी आप लिपस्टिक लगाएं आपको ब्रश से इसे लगाना चाहिए और एक टिशू पेपर लिप्स के बीच रख कर होंठों को इसपर दबा दें, इससे एक्स्ट्रा लिपस्टिक हट जाएगी और एक स्मूज मैट लुक मिलेगा.
लिपस्टिक से पहले लगाएं ये 1 खास चीज
लिपस्टिक लगाने से पहले आप इस पर मैट कंसीलर लगा लें और इसके बाद इस पर लिपस्टिक लगाएं. अगर कंसीलर नहीं है तो आप लिपस्टिक लगाने के बाद इसपर कांपेक्ट पाउडर लगाएं और होंठों को आपस में मिलाकर पाउडर एकसार कर लें, इसके बाद टिशू पेपर लिप्स पर लगाएं और लिपस्टिक का एक और कोट इसपर एप्लाइ कर दें, सुबह से शाम तक लिपस्टिक होंठों से हटेगी नहीं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.