Chemical Free Deodorant: केमिकल फ्री डिओड्रेंट घर पर बनाएं, अंडरआर्म्स का कालापन और पसीने की बदबू भी नेचुरली होगी दूर

ऋतु सिंह | Updated:Jun 07, 2023, 08:44 AM IST

Homemade Chemical Free Deodorant

अगर आप महंगे डियोडरेंट पर पैसे खर्च करके भी पसीने से बदबू या अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा नहीं पा रहे तो घर में बेहद आसानी से कम कीमत में नेचुरल डियोडरेंट बनाएं.

डीएनए हिंदीः अगर आपको अलग- अलग खुशबू वाले डियोडरेंट का शौक है लेकिन इसमें मौजूज कैमिकल और अल्कोहल के कारण आपके अंडरआर्म्स काले हो रहे या एलर्जी हो रही तो आपके लिए बेहद आसान तरीके से घर पर ही तीन से चार चीजों को मिलाकर रोल ऑन डियोडरेंट बनाने का नेचुरल नुस्खा दे रहे हैं.

ये नेचुरल डियोडरेंट न केवल आपके पसीने की बदबू लंबे समय तक आने से रोकेगा बल्कि अंडरआर्म्स के कालेपन को भी दूर करेगा. बाजार में मिलने वाले डियोड्रेंट में एल्युमिनियम, पैराबेन्स और थैलेट जैसे कई हानिकारक रसायन होते है जो स्किन एलर्जी से लेकर जलन तक का कारण होते हैं, लेकिन घर बने डियोड्रेंट का इस्तेमाल करके आप इन खतरनाक रसायन से बच सकते हैं . ये डियोडरेंट आप घर पर अपनी पसंद की खुशबू से भी तैयार कर सकते हैं. तो चलिए जाने नेचुरल रोल ऑन डियो कैसे बनाएं.

घर पर ऐसे बनाएं कैमिकल फ्री नेचुरल डियोड्रेंट

अरारोट पाउडर ½ कप
बेकिंग सोडा ½ कप
नारियल का तेल 5 बड़े चम्मच
एसेंशियल ऑयल 10 से 15 बूंदे (जैसे-लेमन, रोज, टी ट्री ऑयल, लैवेंडर ऑयल, पेपरमिंट ऑयल)

नोटः यदि आप चाहती हैं कि आपका ये डियोड्रेंट खुशबू के साथ-साथ एक मॉइस्चराइजर का काम भी करे तो आप इसमें शिया बटर भी मिला सकती है.

लीजिए आपका डियोड्रेंट बनकर तैयार है. इसे  अपनी उंगलियों से डियोड्रेंट की थोड़ी सी मात्रा को अपने अंडरआर्म्स में लगाएं. जहां भी आपको पसीना ज्यादा आता है वहां आप इसे लगा सकती हैं.

 

(Disclaier: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Deodorant excessive sweating Hom