Marichyasana: पढ़ाई में नहीं लगता मन तो रोज करें मरीच्यासन, मिलेंगे और भी कई फायदे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 02, 2022, 07:39 AM IST

मरीच्यासन का नाम ऋषि मरीचि के नाम से रखा गया है. अंग्रेजी में इसे 'सेज मारिची ट्विस्ट पॉज' (Sage Marichi Twist Pose) कहा जाता है.

डीएनए हिंदी: स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है. शरीर की सक्रियता को बनाए रखने के साथ लचीलेपन को बढ़ावा देने के लिए योग का नियमित अभ्यास करना काफी लाभदायक माना जाता है. योग आसन आपकी मांसपेशियों और जोड़ों में गतिशीलता बढ़ाने के साथ संपूर्ण शरीर के फिटनेस में आपकी मदद कर सकते हैं. योग के कई आसन हैं. इन्हीं में से एक है मरीच्यासन. आइए इस आर्टिकल में मरीच्यासन योग करने के आसान स्टेप्स और उसके फायदों के बारे में जानते हैं.

क्या है मरीच्यासन?
मरीच्यासन का नाम ऋषि मरीचि के नाम से रखा गया है. अंग्रेजी में इसे 'सेज मारिची ट्विस्ट पॉज' (Sage Marichi Twist Pose) कहा जाता है. मरीच्यासन एक खास प्रकार की योग मुद्रा है जो शरीर की कई प्रमुख मांसपेशियों में लचीलापन लाता है. इसके अलावा इस आसन को करने से पीठ समेत शरीर के कई हिस्सों में होने वाले दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Tona-Totka Tips: गाड़ी का बार-बार होता है एक्सिडेंट तो आजमाएं ये टोटके 

मरीच्यासन करने का आसान तरीका

मरीच्यासन के फायदे 

यह भी पढ़ें: Jagannath Puri Rath Yatra: आज से शुरू हुई रथ यात्रा, जानें जगन्नाथ को लगने वाले महाप्रसाद का रहस्य

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Marichyasana benefits of yoga Yoga for Migraine Yoga for stress latest news