Babies Name: मई में जन्मे बेटा-बेटी के लिए खोज रहे हैं मौसम से जुड़ा कोई नाम? यहां से ले सकते हैं आइडिया, देखें लिस्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 03, 2023, 06:39 PM IST

मई में जन्मे बेटा-बेटी के लिए खोज रहे हैं मौसम से जुड़ा कोई नाम? यहां देखें लिस्ट

May Month Born Baby Names: अगर आपके घर में मई के महीने में नन्हें मेहमान का जन्म हुआ है और आप उसके लिए मौसम से जुड़ा कोई नाम खोज रहे हैं तो ये लिस्ट जरूर देखें. 

डीएनए हिंदी: परिवार में नन्हें मेहमान के आते ही सबसे पहले उसके लिए एक खूबसूरत से नाम की तलाश शुरू हो जाती है. अगर आपके घर में भी मई महीने में बच्चे का जन्म हुआ है या होने की उम्मीद है तो आज हम आपको कुछ ऐसे नामों के बारे में बताने वाले हैं, जो इस महीने से जुड़ा हुआ (May Month Born Baby Names) है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार मई-जून के महीने को बैसाख और जेष्ठ माह कहा जाता है.

इसके अलावा इस महीने में तापमान कुछ अधिक होता है और गर्मी बढ़ जाती है. ऐसे में इस महीने में पैदा होने वाले बच्चे का नाम वैशाख या जेठ माह में संबंधित रखा जा सकता है, तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास और यूनिक नामों के बारे में...

बेटे का मौसम के मुताबिक रखें ये नाम (Baby Names List According To Season)

अयांश- लड़कों के लिए यह बहुत ही प्यार नाम है. अयांश का अर्थ होता है प्रकाश की पहली किरण. या सूर्य या सूर्य जैसे तेज वाला और माता पिता का अंश.

रूतेश- आप अपने बेटे का नाम रुतेश भी रख सकते हैं, इस नाम का अर्थ है मौसमों का राजा. 

कैरव- कैरव का अर्थ होता है सफेद कमल. इसके अलावा कैरव नाम का अर्थ पानी से जन्मा भी हो सकता है. 

यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही

विराज- सूर्य, वैभव, सौंदर्य और अग्नि को विराज कहते हैं. इसके अलावा यह भगवान बुद्ध का दूसरा नाम है. आप अपने बेटे के लिए यह नाम भी चुन सकते हैं. 

ईशान- इस नाम का अर्थ अग्नि, सूर्य या उदार होता है. इसके अलावा भगवान शिव को भी ईशान कहा जाता है. ऐसे में यह एक माॅर्डन सांस्कृतिक नाम हो सकता है. 

बेटी के लिए चुनें ये नाम

अनुषा- बेटियों के लिए यह बेहद ही प्यारा है. इसका अर्थ है सुबह या तारा. 

जिनिआ- जिनिआ गर्मियों में खिलने वाले एक खूबसूरत फूल का नाम है.

यह भी पढे़ं-चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट 

ग्रीष्मा- इस नाम का अर्थ गर्माहट व गर्मी है. ऐसे में आप अपनी बेटी को ग्रीष्मा नाम दे सकते हैं.

वर्तिका - इस नाम का अर्थ होता है दीपक. ऐसे में बेटी का यह नाम घर को प्रकाशित करने जैसा होगा. 

मौलिका-  इस नाम का अर्थ प्यार से है और बेटी के लिए यह नाम माॅर्डन के साथ ही यूनिक भी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

May Month Born Baby Names Baby Names List According To Season Babies Name Unique Baby Names Baby Names With Meanings