ये हैं वो Miss World Contestants जो कर रही अनाथ बच्चों के लिए काम तो किसी का रोजगार पर फोकस

Aman Maheshwari | Updated:Feb 23, 2024, 01:32 PM IST

Miss World Contestants

Miss World Contestants: मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट्स सिनी शेट्टी, कविंदी नेथमिनी और जेसिका गागेन रोजगार और छात्रों के लिए काम कर रही हैं.

Miss World 2024: भारत में 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इसकी शुरुआत 20 फरवरी को हो चुकी है. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता दिल्ली के भारत मंडपम में हो रही है. इसका फिनाले 9 मार्च को जियो मुंबई कन्वेंशन में होगा. इस मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता में दुनियाभर से 120 कंटेस्टेंट्स (Miss World Contestants) शामिल हुई है. भारत की तरफ से 21 साल की सिनी शेट्टी फेमिना ने हिस्सा लिया है. मिस वर्ल्ड की कंटेस्टेंट्स समाज के लिए भी काम कर रही हैं. चलिए इनके बारे में बताते हैं.

सिनी शेट्टी, मिस इंडिया (Sini Shetty)
सिनी शेट्टी ने 2022 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने आशाएं नाम का एक प्रोजेक्ट पेश किया. वह एक फाइनेंस एनालिस्ट हैं. यह प्रोजेक्ट युवाओं के लिए काम करता है. सिनी शेट्टी के सार्थक रोजगार के तहत संस्था युवाओं में कौशल विकास व ज्ञान को प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने की क्षमता को हासिल कराती हैं.


सेहत की सुरक्षा करेंगे अमरूद के पत्ते, इन 5 हेल्थ प्रॉब्लम्स में है कारगर


मिस श्रीलंका, कविंदी नेथमिनी (Kavindi Nethmini)
कविंदी नेथमिनी 2023 में मिस श्रीलंका बनी थीं. कविंदी नेथमिनी पेशे से बिजनेस एनालिस्ट हैं. उनका श्रीलंका में प्रोजेक्ट स्कॉलर्स के नाम से फाउंडेशन है. यह फाउंडेशन अनाथ बच्चों को पढ़ाई पूरी करने में मदद करने के लिए स्कॉलरशिप देता है. यह फाउंडेशन चुनिंदा स्टूडेंट्स की पढ़ाई से जुड़ी जरूरतों को पूरा करता है.

जेसिका गागेन, मिस इंग्लैंड (Jessica Gagen)
जेसिका गागेन साल 2022 में मिस इंग्लैंड बनी थीं. उनका प्रोजेक्ट स्टेम और स्पेस से जुड़ा हुआ है. जेसिका लिवरपूल विश्वविद्यालय में एयरोस्पेस में ग्रेजुएट हैं वह छात्रों को स्टेम में करियर बनाने के लिए प्रेरित करती हैं. जेसिका स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी, इंजिनियरिंग, मैथमेटिक्स और अंतिरक्ष विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भी प्रेरित करती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Miss World 2024 Miss World Contestants Miss World Winner miss india Sini Shetty