Natural Colour For Hair: सफेद बालों को दीजिए Brownish Colour के साथ सिल्की-शाइनी लुक, मेहंदी में मिलाएं ये नेचुरल चीजें, नहीं लगाना पड़ेगा कलर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 09, 2023, 12:44 PM IST

बालों को सिल्की-शाइनी बनाए रखने के लिए मेहंदी में मिक्स करें ये नेचुरल चीजें

Henna For Hair: मेहंदी में इन चीजों को मिलाकर बालों में लगाने से सर्दी जुकाम का खतरा कम होता है, साथ ही बाल सिल्की, शाइनी और आकर्षक नजर आते हैं.

डीएनए हिंदी: बालों को काला करने के लिए अगर कोई प्राकृतिक और असरदार तरीका है, तो वह है मेहंदी (Henna) का इस्‍तेमाल. अधिकांश लोग बालों को कलर करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं (Henna For Hair) . समय-समय पर बालों में मेहंदी लगाने से बाल सिल्की, शाइनी और आकर्षक भी नजर आते हैं. हालांकि सर्दी के मौसम में बालों पर मेहंदी लगाना किसी टास्क से कम नहीं होता है. ऐसे में इस मौसम में ज्यादा देर तक बालों में मेहंदी लगाए रख पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. 

इससे सर्दी जुकाम की समस्या बढ़ जाती है. इसलिए लोग सर्दी के मौसम में बालों में मेहंदी लगाने से कतराते हैं. लेकिन, मेहंदी में (Mehndi Applying Tips) कुछ चीजों को मिक्स कर आप ठंड से बचने के साथ-साथ मिनटों में अपने बालों को कलर कर सकते हैं (Hair Care Tips) .

तिल का तेल करें मिक्स

सर्दी के मौसम में सर्दी और जुकाम से बचने के लिए मेहंदी में तिल का तेल मिक्स कर बालों में लगाया जा सकता है. क्योंकि, तिल के तेल की तासीर गर्म होती है. इसलिए मेहंदी के साथ तिल का तेल मिलाकर बालों में लगाने से न सिर्फ बालों पर रंग आसानी से चढ़ेगा बल्कि आपको सर्दी लगने का भी खतरा कम होगा. 

यह भी पढ़ें - इन नेचुरल चीजों से सफेद बाल होंगे Black, 50 साल की उम्र में भी नहीं पड़ेगी डाई की जरूरत

लौंग का पानी 

इसके लिए मेहंदी बनाते समय थोड़े से पानी में लौंग डालकर उबाल लें और इस पानी को मेहंदी में मिक्स कर बालों पर लगाएं. इससे आपको ठंड से राहत तो मिलेगा ही साथ-साथ डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन से भी निजात मिलेगा. 

शलगम का रस 

मेहंदी के साथ शलगम का जूस मिलाकर लगाने से सफेद बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा बालों पर मेहंदी जल्दी और गाढ़ी चढ़ती है.

यह भी पढ़ें -  2 घंटे में सफेद बाल होंगे Permanent Black, मेहंदी संग मिला लें ये खास चीज   

आंवले का पानी 

मेहंदी बनाते समय इसमें नॉर्मल पानी मिलाने के बजाए आंवले का पानी मिलाया जा सकता है. इसके लिए आंवले के पानी को हल्का गुनगुना करके मेहंदी में मिलाएं और इस मेहंदी को बालों पर लगाकर 40 मिनट के बाद साफ पानी से धो लें. आंवले में मौजूद विटामिन सी बालों को शाइनी बनाता है और बालों को सफेद होने से भी रोकता है. 

मिला सकते हैं ये चीजें

मेहंदी बनाते समय इसमें दालचीनी, अजवाइन और हल्दी भी मिलाया जा सकता है. इसके लिए 1 कप पानी में दालचीनी, हल्दी और थोड़ा अजवाइन डालकर उबाल लें और फिर मेहंदी घोलते समय इस पानी का इस्तेमाल करें. इससे बालों पर मेहंदी जल्दी और अच्छी तरह से चढ़ेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.