डीएनए हिंदी: घर में नन्हें मेहमान के आते ही माता पिता अपने बेटे या बेटी के लिए अलग और परफेक्ट नाम ढूंढना शुरू कर देते हैं. क्योंकि घर में बच्चे का जन्म अभिभावक के लिए किसी खूबसूरत सपने के सच होने की (Baby Names With Meanings) तरह है, ऐसे में वो अपने बेटे या फिर बेटी का नाम बहुत ही सोच विचारके रखते हैं. ऐसी में अच्छे नाम ढूंढने के लिए पेरेंट्स को काफी मशक्कत भी करनी पड़ती है. अगर आप भी अपने बेटा-बेटी के लिए यूनिक व ट्रेंडी (Unique Baby Names) नाम ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नामों की लिस्ट लेकर आएं हैं, जो आपके बेबी बॉय या गर्ल के लिए बेस्ट रहेगा. आइए एक नजर डालते हैं इन खास नामों की लिस्ट पर...
बेटा-बेटी के लिए ये हैं यूनिक नाम (Unique Modern Trendy Names Of Baby Girls )
- इस्करा: यह नाम बेहद ही यूनिक और प्यारा है और इस नाम का अर्थ बेलजियम और स्लेदिक में सुबह है.
- एलिया: यह एक इजराइली नाम है और इस नाम का एक अर्थ है एक नए घर में अप्रवासी.
- झिलमिल: यह भी बेहद प्यारा नाम है और झिलमिल का अर्थ है स्पारक्लिंग है.
- अरुणिमाये: यह संस्कृत का एक नाम है जिसका अर्थ है सुबह की पहली किरण है.
यह भी पढे़ं-चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट
- नोवा: यह एक लैटिन उपनाम है और इसका अर्थ है नया.
- वलिदाह: यह एक सुंदर मुस्लिम नाम है, जिसे नवजात शिशु का प्रतीक माना जाता है.
- अभिनव: अभिनव हिंदी शब्द है जो युवा और नए का प्रतीक है.
- अचिर: यह संस्कृत का एक शब्द है और इसका अर्थ है नया.
यह भी पढे़ं: अपने नन्हें बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं कोई मॉडर्न, ट्रेंडी और मीनिंगफुल नाम तो ये देखें लिस्ट
- जायरा: ये नाम आयरिश में है और यह सुबह का अनुवाद करता है.
- जोहर: यह एक बाइबिल उपनाम है और इसका अर्थ है चमक
- आदि: इस प्यारे नाम का अर्थ है शुरुआत.
- इरविन: यह एक गेलिक नाम है और इसका अर्थ है ताजा पानी.
- नवीना: ये नाम बेहद खूबसूरत है और नवीना का अर्थ होता है नया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.