पुराने तरीके से नहीं, इन Modern Parenting Tips से करें बच्चों की परवरिश, होगा बेहतर विकास

Aman Maheshwari | Updated:Oct 21, 2023, 01:35 PM IST

Parenting Tips

Parenting Tips: बच्चों की परवरिश के लिए मॉडर्न पेरेंटिग टिप्स को फॉलो करना चाहिए. इससे आपके बच्चे का भविष्य अच्छा होगा.

डीएनए हिंदीः सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी परवरिश देना चाहते हैं. हालांकि बच्चों की परवरिश (Effectibve Parenting Tips) के दौरान कई गलतियां भी होती है जो बच्चों पर असर डालती हैं. ऐसे में माता-पिता को बच्चों की परवरिश के लिए मॉडर्न पेरेंटिग टिप्स (Modern Parenting Tips In Hindi) को फॉलो करना चाहिए. यह बच्चे के अच्छे भविष्य लिए भी बहुत ही अच्छी हैं. तो चलिए आपको इन मॉडर्न पेरेंटिग टिप्स (Modern Parenting Tips) के बारे में बताते हैं. जिनसे की बच्चों की अच्छी परवरिश कर सकते हैं.

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए फॉलो करें ये पेरेंटिग टिप्स (Effective Parenting Tips In Hindi)
- माता-पिता को कभी भी अपने बच्चे की तुलना किसी और से नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से बच्चे का आत्मविश्वास कम होता है. पढ़ाई, खेलकूद और किसी भी तरह से बच्चों की तुलना न करें. बच्चे को सभी काम के लिए प्रेरित करना चाहिए.
- अक्सर देखा जाता है कि बच्चे की परवरिश के लिए सिर्फ मां ही जिम्मेदारी लेती है जो गलत है. बच्चे की परवरिश में मां और बाप दोनों को ही बराबर का जिम्मा होता है. बच्चे के सही विकास के लिए बहुत ही जरूरी है.

नॉन वेज के फायदे जानते होंगे आप लेकिन ज्यादा खाने से हो सकते हैं ये नुकसान

- बच्चे को अनुशासन में रहना सिखाना चाहिए. यदि वह गलती करें तो उसे डांट लगाएं. हालांकि ऐसा देखा जाता है कि जब बच्चे को कोई एक डांटता है तो दूसरा व्यक्ति उसका बचाव करता है जो कि गलत है. बच्चे को कोई गलत काम पर डांट रहा है तो उसे रोकना नहीं चाहिए.
- भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद के लिए समय तक निकालना मुश्किल हो जाता है. हालांकि आपको अपने बच्चों की परवरिश के लिए समय निकालना चाहिए. बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए. बच्चों को समय देने से पेरेंट्स और बच्चों के बीच रिश्ता मजबूत होता है.

- बच्चों को काम पूरा करने के लिए प्रेरित करें. इसके लिए नियम भी बनाएं जैसे जब तक वह अपना होमवर्क नहीं कर लेता टीवी नहीं देख सकता है. ऐसा करने से उसे काम पूरा करने की प्रेरणा मिलेगी.
- अगर आप बच्चे को गलती पर डांटते हैं तो उसके अच्छे काम करने पर उसकी तारीफ भी करनी चाहिए. इससे बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Effectibve Parenting Tips Parenting Tips for Children Modern Parenting Tips Modern Parenting Tips In Hindi