डीएनए हिंदी : (Drumsticks Leaves For Fair) हर कोई चाहता है कि उसके बाल घने, मुलायम, काले और लंबे हों. इसके लिए लोग ना जाने क्या कुछ नहीं ट्राई करते हैं. बाजार में मिलने वाली महंगी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद भी ऐसे बहुत से लोग है, जो बालों की समस्या से परेशान रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं, जो बहुत ही आसान है और यह बालों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद भी है.
बालों की सेहत के लिए सहजन की पत्तियां किसी रामबाण से कम नहीं है. इसकी हरी-हरी पत्तियों को रोजाना रात में सोने से पहले खा लेने से आपके बाल, काले लंबे और घने हो सकते हैं. आइए जानते हैं इनके क्या-क्या फायदे है.
जानें सहजन की पत्ती खाने के फायदे
लंबे, काले और घने बालों के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल का तेल, लोग पूछेंगे Hair Growth का राज
हेयर फॉल की समस्या को दूर कर सकता है
जिनको हेयर फॉल की समस्या है वो इन पत्तियों को रात में सोने से पहले जरूर खाएं. सहजन की पत्तियां आयरन से भरपूर होती हैं. इसमें विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, एमीनो एसिड और बायोटिन भी पाया जाता हैं. इन पत्तियों का सेवन करके हेयर फॉल की समस्या को रोका जा सकता है.
ब्लड सर्कुलेशन करता है बेहतर
सहजन की पत्ती (मोरिंगा) बाल और स्किन दोनों के लिए ही लाभकारी हैं. अगर आप इनकी पत्तियों का लेप बनाकर बालों में लगाते है, तो यह स्कैल्प के सर्कुलेशन को बेहतर करता है. जिससे जल्दी ही बाल लंबे और घने हो जाते हैं.
November Travel Destinations: नवंबर महीने में लेना है स्नोफॉल का मजा, इन 5 फेमस जगहों पर घूमने का बना लें प्लान
रात में सोने से पहले सेवन करें ये पत्तियां
आप चाहे तो रोजना रात में सोने से पहले इसकी कुछ पत्तियां चबा लें. ऐसा करने से बाल लंबा और काला होगा. बालों की समस्या से छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा, यह स्किन की चमक को भी बनाए रखता है.
इस तरह बनाएं मोरिंगा की पत्तियों का हेयर पैक
- सबसे पहले सहजन की कुछ पत्तियां लें.
- इसे पानी से साफ करके इसका पेस्ट बना लें.
- इसके बाद इस पेस्ट में एसेंशियल ऑयल मिला लें.
- अब अपने हेयर स्कैल्प पर हल्के हाथों से लगाएं.
- कुछ मिनटों के बाद जब यह सूख जाएं तो पानी से धो लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.