Expensive Succulent Plants Gardinig: बहुत खूबसूरत और महंगे होते हैं सकुलेंट पौधे, जानिए घर पर कैसे लगाएं

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 26, 2023, 03:29 PM IST

घर पर सकुलेंट पौधा लगाने का ये है सबसे आसान तरीका 
 

Succulent Plants: अगर आप घर पर सक्यूलेंट्स पौधे लगाना चाहते हैं, तो इन पौधों को लगाने से लेकर इनकी खरीदारी तक से जुड़ी इन खास बातों के बारे में जान लें

डीएनए हिंदी: आजकल कई लोगों को घर में पौधे लगाना खूब पसंद आता है. क्योंकि ये पौधे घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं. इसके अलावा कई ऐसे प्लांट हैं जिन्हें आकर्षक बनावट और कम देखभाल के चलते इनडोर प्लांट्स के रूप में खूब पसंद किया जाता है. इन्हीं पौधों में से कुछ हैं सकुलेंट पौधे (Expensive Succulent Plants), जिन्हें रसीले पौधे के नाम से भी जाना जाता है. ये पौधे दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. इसलिए हर कोई इसे अपने घर में लगाना पसंद करता है. इन पौधों को ज्यादातर लोग ऑफिस टेबल, घर के खिड़की आदि जगहों पर लगाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस प्लांट को अपने घर में लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले इन खास बातों के (Succulent Plants Gardinig) बारे में जरूर जान लें.

इन आसान टिप्स की मदद से आप गमलों में इन पौधों को आसानी से उगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन खूबसूरत पौधों के बारे में. 

सकुलेंट पौधे (Succulent Plant)

रेगिस्तानी एरिया के जिन पौधों की पत्तियां मांसल या गूदेदार होती हैं, उन्हें सकुलेंट पौधे के नाम से जाना जाता है. इसमें एलोवेरा, जेड प्लांट, स्नेक प्लांट और क्रासुला आदि आते हैं. इन पौधों को सजावटी पौधों के रूप में भी उगाया जाता है. इसके अलावा इन पौधों की कुछ विशेषताएं भी होती हैं, जैसे कम पानी में भी लंबे समय तक जीवित रहना और पत्तियों में पानी और भोजन संगृहीत करना आदि. 

यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

सकुलेंट पौधे लगाने का सही समय (Best Time To Plant Succulents Plants)

इन पौधों को किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है, ये पौधे गर्म और शुष्क जलवायु में ज्यादा अच्छे से पनपते हैं. इसलिए अगर आप अपने घर पर सकुलेंट पौधे लगाने का सोच रहे हैं तो फरवरी से जून का समय इन पौधों को लगाने के लिए एकदम उपर्युक्त समय है. लेकिन, आप अपनी सहूलियत के हिसाब से सकुलेंट पौधों को किसी भी महीने में लगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा

इसके अलावा अगर आप चाहें तो सकुलेंट पौधों को फरवरी से जून तक घर के बाहर आउटडोर में ग्रो कर सकते हैं और ठण्ड व बरसात का मौसम आने पर घर के अंदर लगा सकते हैं.

सक्यूलेंट्स पौधे कहां से खरीदें (Where to Buy Succulents Plants)

आजकल सकुलेंट पौधों की मांग बढ़ गई है. इसलिए ये पौधें आसानी से नर्सरियों में मिल जाते हैं. अगर आप भी घर में ये पौधे लगाना चाहते हैं तो पौधे आसपास की नर्सरी से ही खरीदें. क्योंकि आसपास की नर्सरी में पौधें एक दम ताजे मिल जाएंगे. इसके अलावा आसपास की नर्सरी से पौधे खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह होता हैं की यहां आपको ऐसा पौधा मिलता है जो आपके आसपास की जलवायु में ही उगाया हुआ होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Expensive Succulent Plants Gardinig Best Gardening Tips Succulent Plants Houseplants Succulent Plants Gardinig Home Decor Plants