डीएनए हिंदीः तंबाकू खाना कैंसर को बुलाना है लेकिन फिर भी इसकी लत से लोग खुद को मुक्त नहीं कर पाते हैं. हर साल 31 मई को लोगों को जागरूक करने के लिए नो टोबैको डे (No Tobacco Day) मनाया जाता कि इसे खाना कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा पैदा करता है. चलिए आज आपको मुंह में होने वाले उन बदलावों के बारे में बताते हैं जो तंबाकू खाने वालों के लिए रेड सिग्नल होती हैं.
मुंह में कई बार होने वाली दिक्कतों को लोग आम समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन अगर आप तंबाकू खाते या पीते हैं तो आपको इन बदलाओं को इग्नोर करना कैंसर की मरीज बना सकता है.
शरीर में दिखने वाले इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं ब्लड कैंसर का संकेत
मुंह का कैंसर कब होता है
जब होठ या मुंह में कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है. मेयो क्लिनिक के अनुसार, कैंसर सपाट, पतली कोशिकाओं में शुरू होता है जो आपके होठों और आपके मुंह के अंदर की रेखा बनाते हैं. इन्हें स्क्वैमस सेल कहा जाता है और स्क्वैमस सेल के डीएनए में छोटे परिवर्तन कोशिकाओं को असामान्य रूप से विकसित करते हैं. इस तरह के लक्षणों से मुंह के कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है.
मुंह के इन जगहों पर दिखता है असर
यूके नेशनल हेल्थ सर्विसेज (एनएचएस) के अनुसार, मुंह के कैंसर का एक ट्यूमर जीभ, मुंह, होंठ या मसूड़ों की सतह पर विकसित होता है. यह लार ग्रंथियों, टॉन्सिल और ग्रसनी में भी हो सकता है. आपके मुंह से गले का हिस्सा आपके विंडपाइप तक, मुंह के इन हिस्सों में ज्यादा जल्दी लक्षण दिख सकते है.
त्वचा पर ही दिखने लगते हैं ब्लड कैंसर के ये 7 लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
रेड सिग्नल देने वाले मुंह के कैंसर के लक्षणों
- छाले जो बार-बार हो रहे हों या 7 दिन तक भी ठीक न हों.
- मुंह से बदबू आना जैसे कोई चीज सड़ रही हो.
- मुंह या गर्दन में दर्द रहित गांठ बनना.
- ढीले दांत या मसूड़ों से लगातार खून या घाव बनना
- होंठ या जीभ पर अजीब सा अहसास होना हैं या सुन्न होना.
- मुंह या जीभ की परत पर सफेद या लाल धब्बे हो सकते हैं.
- आजवाज में परिवर्तन, या तुतलाना.
- आपको डॉक्टर के पास क्यों जाना चाहिए
- अगर आपके मुंह में तीन उंलिया सटा कर नहीं जा रही यानी आपका मुंह कम खुल रहा.
ब्रेस्ट में दिखें ये 7 लक्षण तो डाॅक्टर से करें संपर्क, स्तन कैंसर का देते हैं संकेत
एनएचएस के अनुसार, शुरुआती पहचान आपके जीवित रहने की संभावना को 50% से 90% तक बढ़ा सकती है.
मेयो क्लिनिक तंबाकू छोड़ने की सिफारिश करता है, चाहे धूम्रपान हो या चबाने वाले तंबाकू हो, दोनों ही समान नुकसान करते हैं
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर