डीएनए हिंदी: (Mouth Ulcer Home Remedies) मुंह में छोटा सा छाला होने पर न सिर्फ दर्द होता है. खाना पीना मुश्किल हो जाता है. व्यक्ति को हर समय दर्द सामना करना पड़ता है. जीभ भी बार बार छाले की तरफ ही जाकर घूमती है. इसमें डॉक्टर भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाते. अगर आप भी इस तरह के छालों से परेशान हैं और जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन घरेलू उपाय को अपना सकते हैं. इन 5 उपायों को अपनाते ही एक रात में मुंह के छाले खत्म हो जाएंगे. आइए जानते हैं इनसे राहत पाने के घरेलू नुस्खे...
नारियल का तेल
मुंह के अंदर जीभ, मसूड़ों, होंठ या फिर गाल के अंदरूनी हिस्से पर छाले हो गए हैं. इनमें दर्द के साथ खाना पीना मुश्किल हो गया है तो नारियल का तेल इनसे छुटकारा दिला सकता है. इसके लिए नारियल के तेल को हल्का गर्म कर लें. अब रूई या उंगली की मदद से इस तेल को छालों पर लगा दें. इसके बिना कुछ खाएं पिएं सो जाएं. सुबह उठने पर आपको छालों में काफी हद तक आराम दिखाई दे जाएंगा. इस उपाय को करने से जल्द ही छाला खत्म होगा.
Dengue Treatment: डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स कुछ ही घंटों में बढ़ा देंगे ये 5 पत्ते, दवाई की भी नहीं पड़ेगी जरूरत
मुलेठी और शहद
मुलेठी आयुर्वेद की बहुत ही बेहतरीन और कारगर औषधीयों में से एक है. यह मुंह के छालों में भी काफी लाभदायक है. इसके लिए मुलेठी में शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे उंगली की मदद से छालों पर लगाएं. इसे दिन और रात में लगाने से मुंह के छालों से छुटकारा मिल जाएगा.
फिटकरी और ग्लिसरीन
मुंह के छालों में फिटकरी और ग्लिसरीन का ये छोटा सा नुस्खा भी रामबाण है. इसके लिए 3 छोटा चम्मच फिटकरी का पाउडर लें. इसे अच्छे से भूनकर 3 बूंद ग्लिसरीन मिला दें. अब इसके पेस्ट को तैयार करके रूई की मदद से छालों पर लगाएं. ऐसा करते ही मुंह से लार आने लगेगी. थोड़ी देर बाद नमक वाले पानी से कुल्ला कर लें. ऐसा करने से मुंह के छाले ठीक हो जाएंगे.
एलोवेरा और आंवला
एलोवेरा और आंवला दोनों औषधीय गुणों से भरपूर हैं. इनमें मौजूद पोषक तत्व स्वास्थ्य के साथ ही स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. एलोवेरा और आंवले के पेस्ट को बनाकर छालों पर लगाने से आराम मिलता है. रात के समय मुंह के छालों में इसका पेस्ट लगाकर कुछ भी न खाएं. सुबह उठते ही कुल्ला कर लें. इसे छाले ठीक हो जाएंगे.
Turmeric Water: पीले मसाले का पानी पीते ही पिघल जाएगा प्यूरीन, मिनटों में डाउन हो जाएगा हाई यूरिक एसिड
लौंग से करें सिकाई
मुंह के छालों को दूर करने में छोटी सी लौंग भी बेहद कारगर है. इसके लिए गर्म तवे पर 5 लौंग भून लें. अब इन लौंग को एक सूती कपड़े में बांधकर हल्के हाथों से छालों की सिकाई करें. इसके बाद छालों पर लौंग का तेल लगाकर रात को सो जाएं. उसके बाद कुछ भी न खाएं. सुबह उठने पर आपको छाले गायब मिलेंगे.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.