Names with letter A: बेटी या बेटे के लिए 'अ' अक्षर चाहिए नाम तो देखें पूरी लिस्ट

ऋतु सिंह | Updated:Aug 18, 2024, 02:10 PM IST

ए अक्षर से बच्चों के नाम

हर माता-पिता अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं जो न सिर्फ उसकी पहचान कराए बल्कि उसे दूसरों से खास और अलग भी बनाए. अगर आपको अ यानी A से अपने बेटी या बेटे के लिए नाम चाहिए तो यहां देखिए.

प्यार से परिवार के सभी लोग बच्चे को अलग-अलग उपनामों से बुलाते हैं. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि बच्चे का व्यक्तित्व उसके नाम से ही झलकता है. ऐसे में आप बच्चे को एक आकर्षक और सार्थक नाम देना चाहते हैं. माता-पिता अक्सर अपने बच्चे का नाम रखते समय अक्षरों के बारे में सोचते हैं लेकिन कौन सा नाम रखें, इसे लेकर असमंजस में पड़ जाते हैं.

अगर आप अपने बच्चे का नाम A अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहां आपके लिए कई खूबसूरत और आकर्षक नाम के विकल्प दिए गए हैं. अपने लड़के या लड़की का नाम रखने के लिए A अक्षर वाले नामों की सूची देखें.

 'ए' अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

अक्षित अभिनव अभिमन्यु अंशल आर्य अधीश

आराधना अक्षिता अभिख्या अनुषा अभिज्ञान अरुंधति अनायरा

अधिश्री, अवनि, अयांशा, अनुभा, अदविता, अपूर्वा, आनंदिता

अनुजा, अनीषा, अनुकृति, अपराजिता, अमायरा, अमृता

अमेया, अलीशा, अकीरा, अनाहिता, अमारा 

अमोली, अनिका, आर्या, आस्था, आराध्या


 'ए' अक्षर से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

अभिलाष, अधिराज, अभ्यंक, अभिसार, असीम, अनु  

अखण्ड अनंत अक्षत अद्वितीय, अद्भुत, अभय, अहान

आरव, आर्यन, अव्‍युक्‍त, आयांश 

आहान, अरासु, अभिजीत, अभिराम 

अक्षित, अभिनव, अभिमन्यु, अंशल, आर्य

  
  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

 

Babies Name A Letter Names Boy Name Girl Name