Natural Hair Shampoo: घर में रखी इन 3 चीजों को शैंपू में मिलाकर करें हेयर वॉश, झड़ते-रुखे बालों से मिल जाएगा छुटकारा, शाइन करेंगे बाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 10, 2023, 04:24 PM IST

आज के समय में बालों का टूटना आम बात हो गई है, लेकिन ज्यादा युवा इस समस्या से परेशान हैं. इसकी वजह खराब लाइफस्टाइल और बालों को सही पोषण नहीं मिल पाता है. इस एक नेचुरल उपाय से बालों की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. 

डीएनए हिंदी: (Hair Wash Natural Shampoo) तनाव भरा लाइफस्टाइल और खराब खानपान का असर फिजिकल हेल्थ के साथ ही बालों की सेहत पर भी पड़ रहा है. दिनभर की दौड़ धूप के बीच बालों को भी सही पोषण न मिल पाने की वजह से बाल रुखे और झड़ने लगते हैं. इसकी वजह कई कई दिनों तक हेयर वॉश न करना है. साथ ही धूल और प्रदूषण भी बालों को खराब करता है. अगर आप हर हफ्ते हेयर वॉश करते हैं और फिर भी बाल झड़ने से लेकर गंजेपन ​का शिकार हो रहें तो शैंपू करने का तरीका बदल दें. बालों को शैंपू करने से पहले सिर्फ इन तीन चीजों को एड कर लें. इसे आपके झड़ते बाल थमने के साथ ही लंबे और चमकदार बन जाएंगे. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो तीन चीज. इन्हें शैंपू के साथ लगाने का तरीका और फायदा...

High Uric Acid होने पर डाइट में शामिल कर लें ये सफेद फल, पेशाब के रास्ते फ्लश आउट होगा प्यूरिन, पिघल जाएगी पथरी

शैंपू में क्या मिलाएं

बालों में शैंपू करने से पहले एक कटोरी लें. इसमें एक चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच कॉफी और एक चम्मच एलोवेरा जेल डाल लें. अब इसमें बालों की लंबाई के हिसाब से शैंपू डाल दें. चारों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. यह आपका नैचुरल हेयर शैंपू बनकर तैयार हो गया है. इसे हर हफ्ते में कम से कम दो इस्तेमाल करें. इसे बाल साफ करने से बालों की लंबाई बढ़ने के साथ ही चमक भी दोगुनी हो जाएगी. बालों का रुखापन खत्म होने के साथ ही ग्रोथ में भी फायदा मिलेगा. 

Vastu Tips:बच्चे का पढ़ाई में नहीं लगता मन तो वास्तु दोष भी हो सकती है वजह, स्टडी रूम में ये बदलाव करते ही बढ़ जाएगी एकाग्रता

शैंपू में शामिल 3 चीजों से बालों को मिलते हैं ये पोषक तत्व

शैंपू में नेचुरल तरीके से कॉफी, एलोवेरा और गुलाब जल शामिल करने विटामिन बी 2,विटामिन बी5, विटामिन बी1, विटामिन ए, सी, ई और विटामिन 12 मिलते हैं. इसके साथ ही कैल्शियम, जिंक, मैग्नीशियम, सोडियम, आयरन, मैंगनीज, क्रोमियम, पोटैशियम, कॉपर, फॉलिक एसिड, कोलीन और फोलेट भरपूर मात्रा में मिले हैं. यह बालों को चमकदार बनाने के साथ ही ग्रोथ को बढ़ाते हैं. यह बालों को और भी दूसरी कई समस्याओं को खत्म कर देती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.