Hairfall और डैंड्रफ का रामबाण इलाज है ये जड़ी बूटी, इस तरह करें इस्तेमाल

Written By आदित्य कटारिया | Updated: Sep 27, 2024, 07:52 PM IST

Home remedies for hairfall and  dandruff

Home remedies for haircare: बालों का झड़ना और डैंड्रफ इन दिनों कई लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है. ऐसे में नीम जैसी जड़ी-बूटी बालों की इस समस्या से निजात दिलाने में रामबाण साबित हो सकती हैं.

आजकल प्रदूषण, तनाव और गलत खान-पान की वजह से लोगों में बाल झड़ना(Hairfall) और डैंड्रफ(Dandruff) जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन समस्याओं का इलाज आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से भी किया जा सकता है? आज हम बात कर रहे हैं नीम की. नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो बालों को कई तरह की समस्याओं से बचाते हैं. ऐसे में बालों के झड़ने और डैंड्रफ की समस्या में नीम की पत्तियां बालों के लिए वरदान साबित हो सकती हैं. आइए यहां जानते हैं नीम की पत्तियों के फायदे और इन्हें इस्तेमाल करने का तरीका.

नीम की पत्तियों के फायदे

  • नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो खोपड़ी में मौजूद बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करते हैं, जिससे डैंड्रफ और खुजली से राहत मिलती है.
  • नीम बालों की जड़ों को मजबूत करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है और बालों की ग्रोथ बढ़ती है. 
  • नीम बालों को प्राकृतिक चमक देता है और उन्हें मुलायम बनाने में मदद करता है.
  • नीम स्कैल्प को स्वस्थ रखता है और सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है.
  • नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासे और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं.
  • नीम इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है और शरीर को संक्रमण से बचाता है.
  • नीम पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है और कब्ज, एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर करता है.
  • नीम की टहनियों से दांत साफ करने से दांतों की समस्याएं दूर होती हैं और सांसों की बदबू भी कम होती है. 

यह भी पढ़ें:क्या प्यार में वाकई उड़ जाती है नींद? जानें ऐसा क्यों कहते हैं लोग और इसकी वजह


नीम का इस्तेमाल कैसे करें? 

नीम का पानी 
नीम के पत्तों को उबालकर पानी तैयार करें. इस पानी से अपने बालों को धोएं. यह बालों को साफ करने के अलावा डैंड्रफ और खुजली को भी दूर करता है.

नीम का पेस्ट
नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर लगाएं. 30 मिनट बाद बाल धो लें. 

नीम का तेल
नीम का तेल बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें, रात भर लगा रहने दें और सुबह बाल धो लें. 

नीम और दही का हेयर मास्क
नीम का पेस्ट और दही मिलाकर हेयर मास्क बनाएं. इसे बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)   
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.