Skin Care Tips: नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो स्किन की समस्याओं को दूर करने में कारगर होते हैं. यह स्किन की सभी समस्याओं में लाभकारी होते हैं. नीम की पत्तियों के इस्तेमाल से फुंसी, दाद, खाज, खुजली और घाव में भी राहत मिलती है. इसका इस्तेमाल स्किन प्रॉब्लम जैसे पिंपल्स, एक्ने, इंफेक्शन और एलर्जी में भी किया जा सकता है. इनका इस्तेमाल अलग-अलग समस्याओं में अलग-अलग तरह से करते हैं. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
स्किन की समस्याओं में ऐसे इस्तेमाल करें नीम
पिंपल्स के लिए
पिंपल्स के लिए नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. पिंपल्स दूर करने के लिए नीम की पत्तियों को पीसकर इसका पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाए इससे पिंपल्स की समस्या दूर होगी.
इन 5 सब्जियां को भूलकर भी न खाएं कच्चा, वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान
स्किन एलर्जी
किसी भी प्रकार की एलर्जी और इंफेक्शन में नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एलर्जी से राहत दिलाएगा. इसके लिए नीम को पानी में उबालकर इस पानी से ठंडा करने के बाद मुंह धोएं. आप खुजली और एलर्जी वाली जगह पर नीम का तेल भी लगा सकते हैं.
एंटी-एजिंग
झुर्रियां और फाइन लाइंस के कारण चेहरे की सुंदरता कम होती है. आपके चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आने लगी हैं तो नीम का इस्तेमाल एलोवेरा जेल के साथ करें. इन दोनों को मिक्स करके पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और आधा घंटा बाद चेहरे को धो लें.
ग्लोइंग स्किन के लिए
रूखी त्वचा की समस्या को दूर करने और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप नीम की सूखी पत्तियों का इस्तेमाल करें. इसका इस्तेमाल करने के लिए सूखी पत्तियों से पाउडर बना लें. इस पाउडर को दही में मिलाकर पेस्ट बना लें. एक कटोरी में थोड़ दही लें इसमें दो चम्मच नीम की पत्तियों का पाउडर मिलाएं. इसका पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.