Chest Pain Causes: सीने में अचानक से उठे ऐसा दर्द तो भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हार्ट अटैक का हो सकता है खतरा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 06, 2023, 01:58 PM IST

सीने में अचानक से उठे ऐसा दर्द तो न करें इग्नोर, हार्ट अटैक का हो सकता है संकेत

Chest Pain Causes: सीने में अचानक से ऐसा दर्द उठे तो आपको इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये हार्ट-अटैक का संकेत हो सकता है.

डीएनए हिंदी: कई बार घंटों ऑफिस में बैठकर काम करने, या अन्य कारणों की वजह से छाती में दर्द उठता है. ऐसे में थोड़ी देर आराम करने पर ये दर्द दूर हो जाता है. लेकिन, कई बार (Chest Pain Causes) सीने में जलन जैसा लगने लगता है. वहीं, कुछ मामलों में सीने का दर्द गर्दन और जबड़े तक पहुंच जाता है और फिर पीठ या नीचे एक या दोनों हाथों में फैल जाता है. बता दें कि ऐसा दर्द सीधे हार्ट से संबंधित जटिलताओं के कारण होता है. ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है. 

इसलिए सीने में अगर ऐसा दर्द उठे तो इसे (Chest Pain Reasons) बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि सीने में कौन सा दर्द किस बीमारी के संकेत हो सकते हैं... 

ऐसे करें हार्ट से संबंधित सीने के दर्द की पहचान 

धीरे-धीरे दर्द का बढ़ना

सीने का दर्द जब कुछ मिनट तक लगातार एक ही तीव्रता से हो और किसी तरह की गतिविधि करने पर खत्म न हो तो यह हार्ट से संबंधित दर्द हो सकता है. इसलिए जब दर्द एक या दो मिनट से ज्यादा देर वाला हो तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें.

यह भी पढ़ें - White Hair Care Tips: सफेद बालों को Black कर देंगी रसोई में रखीं ये 3 चीजें, क्या आपने की ट्राई?

सीने का दर्द जबड़े तक पहुंच जाना

ऐसा दर्द जिसमें लगे कि छाती को कोई सिकोड़ रहा है या बहुत जोर से दबा रहा है या फिर दर्द बढ़कर जबड़े, शोल्डर और हाथों तक पहुंच जाए तो इसे इग्नोर न करें. 

सांस लेने में दिक्कत आना

इसके अलावा छाती में दर्द के साथ अगर सांस लेने में दिक्कत हो तो यह दिल से संबंधित जटिलताओं का संकेत हो सकता है.

सीने में भारीपन और जलन होना

जब सीने में भारीपन, जलन और बहुत अधिक दबाव महसूस हो तो यह हार्ट से संबंधित परेशानी हो सकती है.

यह भी पढ़ें -नसों में जमी जिद्दी चर्बी को बटर की तरह गला देंगी ये 2 चीजें, बैड कोलेस्ट्रॉल नहीं पाएगा जमने

थकान

चक्कर आना, काम करने में आलस्य, और कमजोरी भी हार्ट से संबंधित परेशानी का संकेत हो सकती है.

दिल की धड़कन बढ़ना

इसके अलावा जब दिल की धड़कन बहुत तेज होने लगे तो यह भी हार्ट से संबंधित परेशानी हो सकती है.

ज्यादा पसीना आना

सीने में दर्द के साथ ठंडा पसीना आए तो यह भी हार्ट कंपलीकेशन की वजह होती है.

(Disclaier: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

chest pain causes heart attack sign Chest Pain Reasons Chest Pain In Heart Attack health tips