Noida में शुरू हुआ Saras Aajeevika Mela, देखने को मिलेगी देशभर की संस्कृतियां, पढ़ें स्थान से लेकर टिकट तक की पूरी जानकारी 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 19, 2023, 01:45 PM IST

Noida में शुरू हुआ Saras Aajeevika Mela, देखने को मिलेगी देशभर की संस्कृतियां

Saras Aajeevika Mela 2023: नोएडा में एक बार फिर सरस मेला 2023 शुरू हो चुका है, यहां जानिए मेले से जुड़ी सभी जानकारियां 

डीएनए हिंदीः  Noida Saras Aajeevika Mela 2023 Timming - 17 फरवरी से एक बार फिर नोएडा में सरस आजीविका मेले (Saras Aajeevika Mela 2023) का आयोजन हो चुका है जो कि 5 मार्च तक जारी रहेगा. तीसरी बार नोएडा के सेक्टर 33 में स्थित हॉट कला केंद्र में पर्यटन, परंपरा, कला एवं संस्कृति का मनोरम माहौल थीम के साथ इस मेले का आयोजन किया गया है. पिछली बार लोगों में सरस मेले को लेकर भारी रोष देखने को मिला था. लेकिन, लोगों की उम्मीद है कि इस बार  व्यवस्था में सुधार होगा और लोग इस मेले का लुत्फ उठा पाएंगे. ऐसे में इस बार आप मेले का आनंद लेने नोएडा हाट में जा सकते हैं. यह मेला संस्कृति गतिविधियों से भरपूर होने जा रहा है. तो आइए जानते हैं इस मेले और इससे जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में. 

मेले का मुख्य आकर्षण

इस मेले का मुख्य आकर्षण यह है कि इस मेले में सभी राज्यों और समुदायों के लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार की कलाओं और हस्तशिल्प की प्रदर्शनी होती है. इस मेले में कई स्टॉल और डिस्प्ले सजाए जाते हैं, जो अलग-अलग राज्यों के हस्तशिल्प और खाद्य पदार्थों को प्रदर्शित करते हैं. 

यह भी पढ़ें- 15 हजार का लहंगा-शेरवानी ले आइए मात्र 2 हजार में, पार्टी ड्रेसेस यहां से लें रेंट पर 

नोएडा में आयोजित सरस मेला 2023 में 300 से अधिक ग्रामीण शिल्पकार और कई संस्कृतियों से उनके हस्तशिल्प कार्य और देश भर के व्यंजनों के साथ एक फूड कोर्ट और 85 से अधिक सांस्कृतिक प्रदर्शन शामिल किए गए हैं. 

कब तक चलेगा मेला

वर्तमान में नोएडा सरस मेला लोगों के लिए खोल दिया गया है. इस मेले का उद्घाटन 17 फरवरी को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया था और इस मेले की तारीखें 17 फरवरी से 5 मार्च तक हैं. इसके अलावा हर रोज सुबह 11 बजे से रात 9:30 बजे यहां पर आप घूमने जा सकते हैं. 

स्थान और टिकट की कीमतें

इसके लिए आपको नोएडा सिटी सेंटर के पास सेक्टर 33ए में स्थित नोएडा हाट जाना होगा. यहां प्रवेश के लिए कोई शुल्क या टिकट नहीं हैं. इसके अलावा पार्किंग के लिए भी कोई शुल्क नहीं है. ऐसे में आपको केवल उन्हीं स्टालों पर पैसे खर्च करने होंगे, जहां आप खरीदारी करेंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर के इन मार्केट में करें शादी की शॉपिंग, कम दामों में मिलेगा डिजाइनर कलेक्शन

क्या है खास

नोएडा हाट में आयोजित सरस मेला 2023 कई ग्रामीण महिला शिल्पकारों की मेजबानी कर रहा है, जिन्होंने अपनी  हस्तशिल्प और कलाकृति का प्रदर्शन किया है. साथ ही इसमें अलग-अलग राज्यों के लिए नामित क्षेत्र हैं, जो कपड़े, जूते और अन्य सामान सहित विशेष हस्तशिल्प को प्रदर्शित करते हैं. सरस मेला 2023 में देश भर के व्यंजन भी शामिल लिए गए हैं, जिसमें एक फूड कोर्ट है. इसके अलावा यहां विभिन्न राज्यों के अलग-अलग स्टॉल हैं, जहां पर आपको अलग अलग व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर