डीएनए हिंदीः माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे से अच्छी परवरिश देना चाहते हैं इसके लिए वह अपने बच्चों का खास ध्यान रखते हैं. हालांकि बच्चों की परवरिश (Parenting Tips) में पैरेंट्स कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे बच्चे बिगड़ जाते हैं. अगर आपका बच्चा भी बिगड़ रहा है तो इसकी वजह आपकी पेरेंटिंग मिस्टेक (Parenting Mistakes) हो सकती हैं. आइये आपको बताते हैं कि पैरेंटिंग के दौरान किन गलतियों को करने से बचना (Common Parenting Mistakes to Avoid) चाहिए. आपकी ये गलतियां बच्चों को बिगाड़ सकती हैं.
बच्चों की परवरिश में न करें ये गलतियां (Common Parenting Mistakes to Avoid)
हर जिद पूरी करना
पेरेंट्स बच्चों को अच्छी परवरिश देना चाहते हैं इसके लिए वह उसकी सभी इच्छाओं को पूरा करते हैं. हालांकि बच्चे की सभी जिदों को करना गलत होता है. इससे बच्चे की आदत बिगड़ सकती है. ऐसे में किसी चीज को न मिलने पर जिद करने लगेगा जो गलत है.
तेजी से झड़ रहे बालों पर रोक लगा देगा दही का इस्तेमाल, इन चीजों को मिलाकर लगाने से होगा फायदा
गलती पर डांटे
बच्चे के सही काम करने पर उसे शाबाशी देनी चाहिए. जबकि गलती करने पर उसे डांटना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो वह हमेशा गलती करता रहेगा. हालांकि इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चे को हमेशा न डांटना चाहिए.
परफेक्ट होना नहीं है जरूरी
अक्सर माता-पिता बच्चे से बड़ी-बड़ी उम्मीद करते हैं. हालांकि बच्चा हर काम में परफेक्ट नहीं हो सकता है. कोई पढ़ाई में अच्छा होता है तो कोई खेलकूद के मामले में बेहतर होता है. अगर आप बच्चे को सभी चीजों में परफेक्ट बनाना चाहते हैं और इसके लिए दबाव बनाते हैं तो इससे बच्चा चिड़चिड़ा हो सकता है.
सेल्फिश होना है गलत
अगर आपका बच्चा सेल्फिश है और हमेशा ही अपने बारे में सोचता है तो यह गलत है. इससे बच्चा बिगड़ने लगता है. अगर बच्चा हमेशा ही अपने को सही मानता है और हर वक्त अपनी बात मनवाना चाहता है तो यह बच्चे को सेल्फिश बनाता है. बच्चों को सेल्फिश नहीं होने देना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर