डीएनए हिंदीः आजकल बच्चे माता-पिता की बात नहीं मानते हैं ऐसे में पेरेंट्स (Parenting Tips) बच्चों को मारने और डाटने लगते हैं. लेकिन बच्चों को बात-बात पर डांटने और मारने से बच्चा सुधरने की जगह और भी जिद्दी हो जाता है. अगर आपका बच्चा बहुत जिद्दी हो गया है तो आप उसे मारने या डाटने की बजाय आसानी से सुधार (How To Discipline Your Child) सकते हैं. जिद्दी बच्चे को सुधारने के लिए डांटने और मारने की बजाय उसे प्यार से समझाना चाहिए. आप इन 4 तरीकों से बच्चे को सुधार (Parenting Tips In Hindi) सकते हैं. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
जिद्दी बच्चे को सुधारने के लिए अपनाएं ये तरीका (Parenting Tips To Discipline Your Child)
बच्चे को गाइड करें
अपने बच्चों को उम्र के हिसाब से सही-सही समय पर गाइड करना चाहिए. जिद्दी बच्चों को सुधारने के लिए जरूरी है कि उसे सही चीजों के बारे में जानकारी है. अगर वह जानकार बनेगा तो सही दिशा में आगे बढ़ेगा और जिद्दी नहीं होगा. ऐसे में वह अच्छा व्यवहार करेगा.
सर्दी-खांसी का बेजोड़ इलाज करना है तो घर पर बनाएं ये कफ सिरप, जड़ से खत्म होगी खांसी
समय जरूर दें
लोगों के पास आजकल सही से समय नहीं है ऐसे में वह अपने बच्चों के लिए सही से समय नहीं निकाल पाते हैं. ऐसे में बच्चा चिड़चिड़ा, बदतमीजी और जिद्दी होने लगता है. माता-पिता के लिए जरूरी है कि वह अपने बच्चों के लिए समय निकालें. पेरेंट्स को टीवी और मोबाइल को साइड करके बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए.
बच्चे को क्रिएटिव बनाएं
अक्सर बच्चा खाली रहता है तो ऐसे में उसका व्यवहार जिद्दी स्वभाव का हो जाता है. माता-पिता को बच्चे को क्रिएटिव बनाना चाहिए. ऐसा करने से बच्चा क्रिएटिव काम करता रहेगा और पॉजिटिव रहेगा. माता पिता को इस टिप्स को अपनाना चाहिए.
बच्चे को मोटिवेट करें
पेरेंट्स अक्सर बच्चों को गलतियों पर डाटते हैं लेकिन ऐसा कम ही होता है कि वह बच्चों को मोटिवेट करें. बच्चों की उनके अच्छा काम करने पर तारीफ करनी चाहिए. ऐसा करने से बच्चों को मोटिवेशन मिलता है.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.