Travel Insurance: घूमने फिरने के हैं शौकीन तो जरूर कराएं ट्रैवल इंश्योरेंस, मेडिकल इमरजेंसी से लेकर सामान चोरी होने तक सब होगा कवर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 21, 2022, 11:12 AM IST

घूमने फिरने के हैं शौकीन तो जरूर कराएं ट्रैवल इंश्योरेंस

Travel Insurance: अगर आप भी घूमने फिरने के हैं शौकीन हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर कराएं, मेडिकल इमरजेंसी से लेकर सामान चोरी होने तक सब होता है कवर 

डीएनए हिंदी: Travel Insurance Benefits-अगर आपको घूमने-फिरने का काफी शौक है और आप अक्सर कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते रहते हैं, तो आपके लिए ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance)बेहद जरूरी है. अधिकांश लोग छुट्टियां एंजॉय करने के लिए घूमने फिरने की बकायदा प्लानिंग करते हैं (Travel Tips). इसके लिए वे अच्छे से सामान पैक करते हैं और टिकट बुक करते हैं. लेकिन सबसे जरूरी चीज ट्रैवल इंश्योरेंस पर लोग उतना ध्यान नहीं देते हैं. आपको बता दें कि यह आपके सफर को सुरक्षित बनाने के साथ साथ किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन में आपके काम आ सकती है. ट्रैवल इंश्योरेंस कराने से आपको सामान चोरी होने से लेकर मेडिकल इमरजेंसी तक आसानी से मदद मिलती है. चलिए जानते हैं क्यों जरूरी है ट्रैवेल इंश्योरेंस और क्या हैं इसके फायदे..

ट्रैवल इंश्योरेंस क्या है (Know About Travel Insurance)

अगर आप कहीं घूमने निकले हैं तो सफर के दौरान किसी भी तरह की इमरजेंसी या समस्या से बचने के लिए आपको  ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर करवा लेना चाहिए. यह भी अन्य इंश्योरेंस की तरह ही होता है. इसमें बीमा कंपनी नुकसान होने पर आपको किसी भी ऐसी सिचुएशन में मुआवजा देगी. यानी कि सफर के दौरान सामान खोने या किसी तरह की हेल्थ इमरजेंसी आने पर ट्रैवल इंश्योरेंस से आपको काफी मदद मिलेगी.  यह इंश्योरेंस कई तरह के होते हैं. ऐसे में आप जिस तरह का ट्रैवल इंश्योरेंस करवाएंगे, आपको उस तरह की सुविधाएं मिलेंगी. 

यह भी पढ़ें- सफर में आती है उल्टी या चक्कर तो साथ रखें नींबू-अदरक, नहीं होगी परेशानी

ट्रैवल इंश्योरेंस के फायदे (Travel Insurance Benefits)

मेडिकल इमरजेंसी के दौरान (Travel Insurance Will Help In Medical Emergency)

सफर के दौरान अगर आपकी तबीयत अचानक से खराब हो जाती है या कोई दुर्घटना होती है, तो ट्रैवल इंश्योरेंस में जितने भी लोगों को कवर किया गया है उन सभी लोगों को जरूरत पड़ने पर पूरी मदद मिलती है. ऐसे में आपको किसी यात्रा पर जाने से पहले अपने पूरे परिवार का या फिर सभी साथियों का ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर करवा लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Winter Travel Tips: सर्दियों में टूर पर जाने से पहले पैकिंग से लेकर फूडिंग तक, ऐसे करें प्लानिंग

सामान चोरी होने पर (Travel Insurance Will Help Loss Of Baggage)

सफर के दौरान अगर आपका सामान चोरी हो जाता है, तो इसके नुकसान को भी इंश्योरेंस की पॉलिसी के तहत कवर किया जा सकता है. ऐसे में आपको पासपोर्ट या फिर कोई जरूरी डाक्यूमेंट मिस हो जाने पर आपको तुरंत मदद मिल सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर