हाल ही में यूके ने भारतीय संस्कृति और योगदान का जश्न मनाते हुए इंडिया वीक की मेजबानी की. इसमें सम्मानित होने वालों में पुणे की केक आर्टिस्ट प्राची धबल देब भी शामिल थीं, जिन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में रॉयल आइसिंग आर्ट में उनके असाधारण काम के लिए सम्मानित किया गया.
बाद में उन्हें यूके संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में नवीन शाह सीबीई द्वारा सम्मानित किया गया. वह विश्व प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में सम्मानित होने वाली पहली केक आर्टिस्ट हैं.
प्राची लंदन में स्टडी करने के बाद एक दशक से अधिक समय से रॉयल आइसिंग आर्ट को बढ़ावा दे रही हैं. इतने बड़े सम्मान का मिलना अपने आप में एक कीर्ति स्थापित करना है क्योंकि ये काम कई चुनौतियों से भरा था.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्राची को यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल के प्रबंध निदेशक केविन मैककोल ने सम्मानित किया. यह सम्मान रॉयल आइसिंग की कला में उनके योगदान को दर्शाता है, एक ऐसा क्षेत्र जिसमें उन्होंने अथक मेहनत और परिश्रम से कुशलता प्राप्त की हैं.
मध्य प्रदेश के रीवा में जन्मी प्राची का लालन-पालन देहरादून, उत्तराखंड में हुआ, जहां उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. फिर वे अपनी कॉलेज की शिक्षा के लिए कोलकाता चली गई. केक आर्टिस्ट्री में उनकी यात्रा कई उल्लेखनीय उपलब्धियों से चिह्नित है, जिसमें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के साथ लंदन द्वारा प्रमाणित 3 विश्व रिकॉर्ड शामिल हैं.
इन रिकॉर्डों में मिलान कैथेड्रल से प्रेरित एक आश्चर्यजनक 100 किलोग्राम का केक स्ट्रक्चर, अधिकतम वेगन रॉयल आइसिंग स्ट्रक्चर्स और वेगन रॉयल आइसिंग से निर्मित एक इंडियन-इंस्पायर्ड महल की 200 किलोग्राम की वेगन रॉयल आइसिंग शामिल है.
उनके नाम "मोस्ट बिग रॉयल आइसिंग लेक" बनाने का रिकॉर्ड है. खिताब जीतने वाला केक 6 फुट और 4 इंच लम्बाई, 4 फुट और 6 इंच ऊंचाई और 3 फुट और 5 इंच लम्बाई है. इसका वजन 100 किलोमीटर है.
रॉयल आइसिंग की शुरुआत 2012 से की थी और 2015 में लंदन में एक प्रसिद्ध केक कलाकार, एडी स्पेंस स्टीनथई से रॉयल आइसिंग की कला सीखी.
वेगन रॉयल आइसिंग का कान्सेप्ट किया डेवलप
केक बनाने में महारत हासिल करने के अलावा, प्राची ने कन्फेक्शनरी के प्रति अपने जुनून को वेगन लाइफस्टाइल के साथ मिश्रित किया है. प्राची बताती हैं कि वह वेगन रॉयल आइसिंग पर काम कर रही हैं. उनका कहना है कि केक आईसिंग की दुनिया में वेगन ऑप्शन भी उतने ही भव्य और सुंदर हो सकते हैं.
वर्तमान में पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में रहने वाली प्राची न केवल एक केक आर्टिस्ट हैं, बल्कि पाक कला में रचनात्मकता और नवीनता की सच्ची मिसाल हैं. उनका काम केक आर्टिस्ट्री में रूचि रखने वाले हजारों केक आर्टिस्ट्स के लिए प्रेरणादायक है. वह निश्चित ही अपने काम से इस क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.