Ram Navami 2024 Wishes: हिंदुओं के आराध्य प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव इस साल 17 अप्रैल, 2024 को मनाया जा रहा है. देशभर में राम नवमी (Ram Navami 2024) का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह राम नवमी सभी के लिए बहुत ही खास है. अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के बाद यह पहली राम नवमी है. इस राम नवमी के खास मौके पर अपने प्रियजनों को बधाई संदेश भेज विश (Happy Ram Navami 2024) करें. आप यहां से राम नवमी शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
राम नवमी पर इन मैसेज को भेज दें शुभकामनाएं
आई गए रघुनंदन, सजवादो द्वार-द्वार,
स्वर्ण कलश रखवादो, बंधवादों बंधन वार
Happy Ram Navami 2024
गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम.
जय श्री राम, जय जय श्रीराम
Happy Ram Navami 2024
जिनका नाम राम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा दिल से प्रणाम है
Happy Ram Navami 2024
हाथ-पैरों में झनझनाहट और सुन्नाहट इन गंभीर बीमारियों का भी है संकेत
निकली है सज-धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
Happy Ram Navami 2024
जिनके मन में हैं श्री राम
भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका है कल्याण
Happy Ram Navami 2024
नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा
Happy Ram Navami 2024
गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा
जब गूंजे जय श्री राम का नारा
Happy Ram Navami 2024
भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी
हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी
Happy Ram Navami 2024
राम नाम का जो महत्व न जाने,
वो अज्ञानी, वो अभागा है,
जिसके दिल में राम बसे हैं,
वो सुखमय जीवन पाया है.
Happy Ram Navami 2024
श्रीरामचंद्र कृपालु भजु मन हरण भवभय दारुणं
नवकंज-लोचन, कंज-मुख, कर-कंज पद कन्जारुणम्
Happy Ram Navami 2024
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.