Ratan Tata: रतन टाटा की जिंदगी की वो दिलचस्प बातें जिन्हें नहीं जानते होंगे आप, इमोशनल कर देगी कहानी

Written By Aman Maheshwari | Updated: Oct 10, 2024, 06:48 AM IST

Ratan Tata Story

Ratan Tata Death: टाटा ग्रुप के चेयरमैन एमेरिट्स रतन टाटा पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बीते सोमवार उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका निधन हो गया.

Ratan Tata Story: देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा पिछले कई दिनों से बीमार थे. उनका इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था. हालांकि, कल बुधवार को देर रात उनका 86 साल की उम्र में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली, रतन टाटा के निधन के बाद से देश में शोक की लहर है. रतन टाटा ने जो पद हासिल किया है उसके लिए खूब संघर्ष किया. चलिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.

रतन टाटा के जीवन से जुड़ी बातें
- रतन टाटा का जन्म 28 सितंबर, 1937 में मुंबई में हुआ था. उनका पूरा नाम रतन नवल टाटा है. उनके पिता का नाम नवल टाटा और माता का नाम सूनी टाटा है.
- वह टाटा ग्रुप की स्थापना करने वाले जमशेदजी टाटा के परपोते थे. रतन टाटा भारत के बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं.


भारत ने खोया अपना रतन, जानें कैसा बनाया TATA को मामूली से इंटरनेशनल ब्रांड


- रतन टाटा का जीवन इतना आसान नहीं था. उनके जन्म के कुछ वर्षों बाद ही उनके माता-पिता अलग हो गए थे. रतन टाटा के माता-पिता नवल टाटा और सूनी टाटा 1948 में अलग हो गए थे.
- माता-पिता के तलाक के बाद उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी. कई बार स्कूल के लड़के उन्हें इस बात को लेकर परेशान करते थे.

- जिसके बाद से रतन टाटा का पालन-पोषण उनकी दादी नवाजबाई ने किया था. उन्होंने जीवन में हर मुश्किलों को सामना डटकर किया था.
- रतन टाटा अविवाहित ही रहे. लेकिन एक बार इंटरव्यू में उन्होंने अपने प्यार के बारे में जिक्र किया था. उन्हें लॉस एंजिल्स में एक लड़की से प्यार हो गया था.

- उनकी शादी इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि, 1962 की भारत-चीन लड़ाई के चलते उस लड़की के पेरेंट्स उसे भारत भेजने के पक्ष में नहीं थे. ऐसे में उनका रिश्ता टूट गया.
- साल 1961 में अपने करियर की शुरुआत में उन्हों ने टाटा स्टील के शॉप फ्लोर पर ऑपरेशन का मैनेजमेंट किया था. जिसके बाद वह टाटा ग्रुप में लीडरशिप रोल में आ सके.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.