डीएनए हिंदी: (Raw Milk Ubtan Benefits) मानसून में गर्मी से तो राहत मिल जाती है, लेकिन बरसात की वजह से आंखों से लेकर स्किन संबंधित समस्याएं बढ़ जाती हैं. इसे चेहरे पर की त्वचा डल होने के साथ ही मुहांसे हो जाती है. ऐसे में कुछ लोग महंगे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो दादी नानी के नुस्खे आजमाते हैं. दादी नानी के नुस्खे स्किन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं. इसकी वजह इनका बिना किसी साइड इफेक्ट के बेहतरीन और असरदार होना है. हर दिन घेरलू और उबटन लगाने से स्किन चमकदार और बेदार हो जाती है. इसके लिए प्राकृतिक तत्वों से बना उबटन बहुत ही लाभदायक होता है. इसे कच्चे दूध के साथ हल्दी, केसर और बेसन मिलाकर बनाया जाता है. इसमें इस्तेमाल की जानें वाली तीनों चीजें एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती हैं.
इनसे बना उबटन स्किन की गंदगी को बाहर करने के साथ ही एक्स्ट्रा ऑयल और डलनेस को चूस लेता है. एक्ने और पिंपल्स की समस्या को दूर करता है. इसका नियमित इस्तेमाल स्किन को एक्सफोलिएट करता है, साथ ही स्किन टोनिंग में भी मदद करता है. उबटन बनाना और लगाना भी बेहद आसान है. आइए जानते हैं उबटन बनाने से लेकर इसे लगाने के आसान तरीके और फायदे...
डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल से लेकर यूरिक एसिड तक को मिनटों में कंट्रोल कर देता है प्याज, जानें खाने का सही तरीका
उबटन बनाने के लिए ले आएं ये चीजें
उबटन बनाने के लिए इस्तेमाल की जानें वाली सभी चीजें आसानी से आपके रसोई घर में मिल जाएंगी. इसके लिए बेसर, हल्दी, केसर, शहद, दूध और गुलाब जल की जरूरत होती है. उबटन बनाने के लिए दो चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच शहद और एक चुटकी केसर, एक चम्मच गुलाब के साथ एक चम्मच दूध को मिक्स कर लें.
घर पर तैयार कर ऐसे लगाएं उबटन
उबटन के लिए बताई गई चीजों को मात्रा अनुसार एक साथ मिक्स कर लें. अब इन्हें चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं. उबटन के से चेहरे को धीरे धीरे साफ करें. यह चेहरे से गंदगी को साफ करने के साथ पिंपल्स को दूर कर देगा. रगड़ने के बाद 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. नियमित रूप से ऐसा करने पर चेहरे की त्वचा खिल उठेगी. चेहरे दाग धब्बे दूर होने के साथ ही स्किन चमकदार हो जाएगी.
घुटनों को जाम कर देगा यूरिक एसिड, बचने के लिए खानपीन में शामिल कर लें ये 5 चीजें, टूट जाएंगे क्रिस्टल
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.