G20 के Dinner पार्टी में ऋषि सुनक की पत्नी कुछ यूं आईं नजर, अक्षता मूर्ति की इस ड्रैस की कीमत जानते हैं?

Written By Aman Maheshwari | Updated: Sep 12, 2023, 09:38 AM IST

Akshata Murthy Dress

G20 Summit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति G20 सम्मेलन की डिनर पार्टी में बहुत ही सुंदर आउटफिट में नजर आई. वह पार्टी में फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में दिखी.

डीएनए हिंदीः भारत ने G20 सम्मेलन (G20 Summit) की मेजबानी की जिसमें दुनियाभर के टॉप 20 इकोनॉमी के लिडर्स ने हिस्सा लिया. G20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और भी शामिल हुए. ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) के साथ शिखर सम्मेलन में आए. इस दौरान दिल्ली भारत मंडपम में डिनर पार्टी में अक्षता मूर्ति बहुत ही सुंदर आउटफिट (Akshata Murthy Dress) में नजर आई. उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.

अक्षता मूर्ति G20 डिनर पार्टी आउटफिट (Akshata Murty Floral Printed Dress)
ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति का जन्म भारत का ही है. वह भारत ब्रिटेन की फर्स्ट लेडी के रूप में आई थीं. बता दें कि, अक्षता मूर्ति के पिता नागवारा रामाराव नारायण मूर्ति हैं. जो आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक हैं. उनकी मां सुधा मूर्ति इंडियन एजुकेटर हैं. अक्षत मूर्ति के लिए भारत आना बहुत ही खुशी का क्षण था. उन्होंने G20 सम्मेलन के दौरान भारत मंडपम में खास ड्रेस पहना. उनकी इस आउटफिट को लेकर इंटरनेट पर खूब हलचल मची हुई है.

 

बनारसी साड़ी से लहंगे तक, G20 डिनर में देसी अंदाज में दिखीं विदेशी मेहमानों की पत्नियां

मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस
भारत मंडपम में 9 सितंबर 2023 को सभी लीडर्स के साथ द्रौपदी मुर्मू ने डिनर पार्टी की मेजबानी की. यहां पर सभी विदेशी मेहमान मौजूद रहे. ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इस पार्टी में मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस के साथ नजर आईं. इस ड्रेस में स्काई ब्लू, कोरल पिंक और मिंट ग्रीन जैसे रंग थे. यह आउटफिट उनके ऊपर बहुत ही अच्छा लग रहा था.

अक्षता मूर्ति की ड्रेस का प्राइस (Akshata Murty Dress Price)
अक्षता मूर्ति की ड्रैस सलोनी क्लेक्शन की थी. इसे एक इंडियन डिजाइनर सलोनी लोढ़ा चलाती है. यह लंदन बेस्ड डिजाइनर ब्रांड है. अक्षता का यह ड्रेस सलोनी ब्रांड की ही था. अक्षता मूर्ति के इस ड्रेस की कीमत 866 USD डॉलर यानी करीब 72000 रुपए है. बता दें कि, अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक दोनों ने G20 सम्मेलन के साथ ही अक्षरधाम मंदिर के भी दर्शन किए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर