डायबिटीज, ब्लड प्रेशर कंट्रोल से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट में रामबाण हैं सदाबहार के फूल, ऐसे करें इस्तेमाल

Written By Aman Maheshwari | Updated: Oct 11, 2024, 06:32 AM IST

Sadabahar Flower Benefits

Sadabahar Plant Benefits: आपको अधिकांश घरों में सदाबहार का पौधा लगा मिल जाएगा. इसके फूल सेहत के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं.

Sadabahar Phool ke Fayde: जिन लोगों को बागवानी का शौक होता है वह घर की छतों पर और आंगन में कई तरह के पौधे रखते हैं. कई तरह के फूल बगीचे की सुंदरता को बढ़ाते हैं. इन्हीं में से एक है सदाबहार का पौधा. इसके फूल वातावरण शुद्ध करने के साथ ही सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं. यह पौधा कई हेल्थ प्रॉब्लम को दूर करता है. चलिए इसके इस्तेमाल और फायदों के बारे में जानते हैं.

सदाबहार फूल के फायदे
डायबिटीज कंट्रोल

हाई ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन करने के लिए आप इन फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. शुगर कंट्रोल में सदाबहार के फूल बहुत ही लाभकारी होते हैं. इन फूलों को सूखाकर इनका पाउडर बना लें और खाएं. इन फूलों की काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं.


सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये Food Combinations, रोजाना खाने से मिलेगा दोगुना फायदा


ब्लड प्रेशर कंट्रोल

इन फूलों या पत्तियों की हर्बल टी बनाकर पीने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या दूर होती है. इसमें मौजूद गुण हाई ब्लड प्रेशर को कम करते हैं. इसके लिए आप इन पत्तियों का सेवन कर सकते हैं.

इम्यूनिटी बूस्ट के लिए

इम्यूनिटी बूस्ट के लिए आप इन फूलों और पत्तियों का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. इम्यूनिटी बूस्ट कर आप मौसमी बीमारियों से बचे रह सकते हैं. काढ़ा बनाने के लिए एक बर्तन में कुछ पत्तियों और फूलों को डालकर उबालें और फिर छानकर पिएं. आप इसमें नींबू और शहद को मिक्स कर सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.