Diwali 2023: आज दिवाली पर पटाखे फोड़ते समय नहीं होगी कोई अनहोनी, जरूर अपनाएं ये 5 सेफ्टी टिप्स

| Updated: Nov 12, 2023, 06:06 AM IST

Safety Tips During Burst Crackers

Safety Tips During Burst Crackers: दिवाल पर पटाखे फोड़ते समय बहुत ही सावधान रहना चाहिए. खासकर बच्चों का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना चाहिए.

डीएनए हिंदीः सालों से दिवाली (Diwali 2023) पर पटाखे फोड़ने की परंपरा चली आ रही है. लोग इस दिन खूब आतिशबाजी (Diwali Firecrackers) करते हैं और दिवाली का त्योहार बनाते हैं. दिवाली पर लोगों के जलने जैसी कई दुर्घटनाएं भी सामने आती है. पटाखों फोड़ते समय कई हादसे हो जाते हैं जिससे नुकसान हो जाता है. ऐसे में दिवाल पर पटाखे फोड़ते समय बहुत ही सावधान (Safety Tips During Burst Crackers In Diwali) रहना चाहिए. खासकर बच्चों का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. आइये आपको बताते हैं कि दिवाली पर पटाखे फोड़ते (Safety Tips During Burst Crackers) समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

दिवाली पर सावधानी से फोड़े पटाखें (Safety Tips During Diwali Celebration)
कपड़ों का ध्यान रखें

पटाखे फोड़ते पर कपड़े आग पकड़ सकते हैं ऐसे में जब भी पटाखे फोड़े तो कपड़ो का ध्यान रखें. कपड़ा आग पकड़ लेगा तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है. सिल्क और सिंथेटिक के कपड़े पहनने से बचे ये जल्दी आग पकड़ते हैं.

फर्स्ट एड बॉक्स तैयार रखें
पटाखे जलाते पर कई बार हाथ जल जाता है या कोई छोटा-मोटा हादसा हो जाता है. इससे निपटने के लिए फर्स्ट एड बॉक्स तैयार रखें. अगर कोई अनहोनी होती भी है तो आप आसानी से फर्स्ट एड के जरिए उसे काबू कर सकते हैं.

 

दिवाली की सफाई में स्किन का हो गया है बुरा हाल तो अप्लाई करें ये फेस पैक, मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

ज्वलनशील चीजों से दूर फोड़े पटाखे
दिवाली पर पटाखे फोड़ते पर आग लगने का खतरा बना रहता है. ऐसे में ज्वलनशील चीजों से दूर रहकर पटाखे जलाएं. किसी प्रकार का कूड़ा करकट वहां इकट्ठा न हो वह आग पकड़ सकता है.

पास में ही हो पानी की सुविधा
अगर आप पटाखे जला रहे है और किसी तरह की कोई आग लगने का खतरा दिखता है तो आप इसे पानी से काबू कर सकते हैं. पटाखे फोड़ते समय ध्यान रहे कि पानी की सुविधा पास में ही हो. पानी की मदद से बड़ा हादसा होने से टल जाएगा.

बच्चों का रखें ध्यान 
छोटे बच्चों से पटाखे जलवा रहे हैं तो बहुत ही ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. ध्यान रहे कि बच्चे बड़ों की देखरेख में ही पटाखे जलाएं. बच्चों के लिए फुलझड़ी, अनार, चकरी जैसे छोटे पटाखे लेकर आएं.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.