Stomach Pain: ज्यादा समय तक होने वाला पेट दर्द नॉर्मल नहीं है, गंभीर बीमारी की ओर करता है इशारा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 22, 2022, 03:14 PM IST

ज्यादा समय तक होने वाला पेट दर्द ले सकता है गंभीर समस्या का रूप

Stomach Pain: अगर 24 घंटे से ज्यादा देर तक पेट में दर्द बना है तो हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, क्या हैं संकेत और लक्षण

डीएनए हिंदी: पेट शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग है जो शरीर की कार्यप्रणाली में एक अहम भूमिका निभाता है. शरीर में होने वाली आंतरिक समस्याएं पेट से जुड़ी होती हैं. अक्सर खान-पान में गड़बड़ी या फिर किसी अन्य कारणों से पेट में कई तरह की समस्याएं पैदा होती हैं, उन्हीं में से एक है पेट में दर्द होना. पेट से संबंधित कुछ बीमारियां तो कुछ समय में ठीक हो जाती हैं. लेकिन, अगर पेट दर्द की समस्या ज्यादा समय तक लगातार बनी रहे तो इसे भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. पेट दर्द 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक बना रहे तो ये एक गंभीर समस्या हो सकती है. इसलिए इसके प्रति थोड़ी सी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

ये लक्षण हैं तो नहीं है साधारण पेट दर्द (When To Worry About Stomach Ache)

यदि आपको 24 घंटे से अधिक समय तक उल्टी और दस्त रहता है तो इसको बिल्कुल हल्के में ना लें. इसके अलावा मल, पेशाब, उल्टी में खून आना, अचानक वजन कम होना, भूख न लगना, पेट में सूजन, लगातार बुखार रहना और तेज दर्द भी किसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है.

ये हैं पेट दर्द के सात गंभीर कारण और संकेत (When Stomach Pain Is an Emergency)

एपेंडिसाइटिस (Appendicitis)

एपेंडिसाइटिस अपेंडिक्स में सूजन की वजह से होने वाली बीमारी है जो इलाज ना मिलने पर गंभीर समस्या का रूप ले लेती है. इस स्थिति में पेट में तेज दर्द उठता है जो आमतौर पर नाभि के आसपास शुरू से होता है और पेट के दाहिने निचले हिस्से तक महसूस होता है. ये दर्द समय के साथ बढ़ता जाता है. खांसने या चलने पर भी यह दर्द महसूस होता है. ऐसी स्थिति में बुखार आना, भूख ना लगना, उल्टि होने जैसी समस्याएं होने लगती हैं. एपेंडिसाइटिस को एक मेडिकल इमरजेंसी माना जाता है. ऐसे में हालात खराब होने पर सर्जरी से अपेंडिक्स को हटाया जाता है. इसके अलावा अगर इसे बिना ट्रीटमेंट के छोड़ दिया जाए तो 48 से 72 घंटों के अंदर अपेंडिक्स फट भी सकता है. 

यह भी पढ़ें- अगर आपको भी दिख रहे हैं ये 8 लक्षण, तो हो जाएं सावधान

बाउल ऑब्स्ट्रक्शन (Bowel obstruction)

यह बीमारी शरीर में तब पैदा होती है जब रेशेदार ऊतक जैसी कोई चीज आंतों को ब्लॉक कर देती है. ऐसे में भोजन ठीक से नहीं पचता जिसकी वजह से व्यक्ति को दर्द महसूस होता है. अक्सर ये बीमारी उन लोगों को ज्यादा होती है जिनकी कोई सर्जरी हुई हो. सर्जरी के बाद व्यक्ति के अंदर स्कार टिश्यू (रेशेदार ऊतक) बनने लगे जाते हैं. जिससे पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द होता है. इसके अलावा उल्टी, पेट में सूजन, गैस जैसी समस्याएं भी होती हैं.

पेप्टिक अल्सर की बीमारी (Peptic Ulcer Disease)

ये बीमारी पेट के अंदर और छोटी आंत के पहले भाग में अल्सर या खुले घाव बनने की वजह से होती है. ऐसे में पेट में असहनीय दर्द उठता है जो खाना खाने पर और बढ़ जाता है. इसके साथ ही मतली-उल्टी, सूजन, गैस, पेट में जलन जैसी समस्याएं दिखने लगती है. 

यह भी पढ़ें- क्या है यह पेट और आंत से जुड़ी समस्या, जानिए इसके लक्षण और कैसे करें इलाज

डायवर्टीकुलिटिस (Diverticulitis) 

ये बीमारी तब होती है जब आंतों की दीवारों पर मौजूद छोटे उभरे हुए पाउच, जिन्हें डायवर्टीकुला कहते हैं, उनमें सूजन पैदा जाती है. सूजन की वजह से आंतों के कामकाज में रुकावट हो जाती है जिससे पेट में दर्द और कब्ज जैसी समस्या पैदा होती है. ऐसे में बुखार, ठंड लगना, मतली और उल्टी, मल के साथ खून आना इत्यादि समस्याएं देखने को मिलती हैं. 

कोलेसिस्टिटिस (Cholecystitis)

कोलेसिस्टिटिस की स्थिति में पित्ताशय की थैली में सूजन हो जाती है और पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में अचानक से दर्द होने लगता है. कई बार यह दर्द दाहिने कंधे या पीठ तक भी पहुंच जाता है. कोलेसिस्टिटिस के अन्य लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, उल्टी सांस या तेज सांस लेना या खाना खाने के बाद उठने पर दर्द होना इत्यादि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- बार बार यूरिन जाना, किडनी से जुड़ी यह बड़ी समस्या तो नहीं 

पैंक्रियाटाइटिस (Pancreatitis)

पैंक्रियाटाइटिस की बीमारी में अग्नाशय में सूजन हो जाती है. ऐसे में तेज दर्द होता है जो व्यक्ति के पेट के ऊपरी मध्य भाग में शुरू होता है और पीठ या छाती तक फैल जाता है. इसमें उल्टी, बुखार, पेट में सूजन, खराश और हृदय गति का तेज होना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. 

इरिटेबल बॉउल सिंड्रोम (IBS)

ये बहुत ज्यादा गंभीर बीमारी तो नहीं है लेकिन इसमें होने वाला दर्द आपको परेशान कर सकता है. ये एक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारी है जो बड़ी आंत को प्रभावित करती है. इसकी वजह से पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है. इसके अलावा पेट में ऐंठन, सूजन, गैस, डायरिया, कब्ज जैसी परेशानियां हो सकती हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

stomach pain stomach pain cause