Dhammachakra Pravartana Day wishes: धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर दें शुभकामनाएं, बाबा साहेब के विचार मन में भरेंगे जोश

Written By ऋतु सिंह | Updated: Oct 12, 2024, 10:59 AM IST

'धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस' शुभकामनाएं

14 अक्टूबर को 'धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस' मनाया जाता है. इस दिन डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर और उनके विचारों को याद किया जाता है. आज आपको उनके कुछ विचारों को बताएंगे जो आपके मन में जोश भर सकते हैं.

14 अक्टूबर 1956 को अशोक विजयादशमी के अवसर पर डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ने अपने कुछ अनुयायियों के साथ नवयान बौद्ध धर्म अपनाया. नागपुर में दीक्षा समारोह में डाॅ. अम्बेडकर ने धर्म की शुरूआत की. उसके बाद से इस दिन को 'धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस' के नाम से जाना जाने लगा.

इस दिन को धम्मचक्र अनुप्रवर्तन दिन भी कहा जाता है. इस दिन को मनाने की वजह यह है कि 14 अक्टूबर, 1956 को डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाया था. इस दिन को मनाने का मकसद, भारत में जवळपास खत्म हो रहे बौद्ध धर्म को फिर से ज़िंदा करना है, इस दिन को मुख्य रूप से महाराष्ट्र के नागपुर में दीक्षाभूमि पर मनाया जाता है. 

तो चलिए 'धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस' पर बाबा साहेब के कुछ अनमोल विचारों को भी जान लें.

डॉ. भीमराव अंबेडकर के अनमोल विचार : 

वह धर्म पसंद करो जो स्वतंत्रता, समानता, और बंधुत्व सिखाता है. 

हमेशा याद रखना धर्म मनुष्य के लिए है, मनुष्य धर्म के लिए नहीं. 

किसी भी इंसान का अंतिम लक्ष्य बुद्धि का विकास होना चाहिए. 

कभी भी अधिकार छीनकर या भीख में नहीं लें बल्कि उसे वसूलना होता है.

ये बात गांठ बांध लो सफलता कभी भी पक्की नहीं होती है, असफलता भी कभी अंतिम नहीं होती है. 

गलत को गलत कहने की क्षमता रखो वरना आपकी प्रतिभा व्यर्थ है. 

शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो. 

जीवन को लंबा बनाने के बजाय उसे महान बनाने का प्रयास करो.

उदासीनता सबसे बुरी बीमारी है जो लोगों को प्रभावित कर सकती है. 

शिक्षा वो शेरनी है जो इसका दूध पिएगा तो दहाड़ेगा. 

डॉ. भीमराव अंबेडकर का मानना था कि शिक्षा सर्वोपरि है. उनका मानना था कि शिक्षित, संगठित, और संघर्षकारी रहते हुए समाज के लिए काम करना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.