Side Effects Of Anger:कुछ देर के गुस्से से शरीर में पनप जाती हैं ये बीमारियां, हाई बीपी से लेकर स्ट्रोक तक का रहता है खतरा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 02, 2023, 09:18 AM IST

शरीर को सिर्फ खराब खानपान या लाइफस्टाइल ही नहीं गुस्सा भी नुकसान पहुंचाता है. गुस्सा नसों से लेकर दिल और दिमाग पर गहरा असर डालता है. यह आपको कई लाइलाज बीमारियों का शिकार बना सकता है. 

डीएनए हिंदी: गुस्सा, स्ट्रेस, आक्रोश ये तीनों ही चीज हमारे शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक है. आज के समय में ज्यादातर लोग छोटी छोटी बातों पर बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं. यही वजह है कि रोडरेज की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं ऐसा करना आपके संबंध, व्यवहार तो बिगाड़ता ही है. यह सबसे ज्यादा आपकी सेहत के लिए हानिकारक होता है. यह धीरे धीरे शरीर में बीमारियों के प्रवेश की वजह बनता है. बीमारियों के होते ही शरीर अंदर से खोखला हो जाता है. इतना ही नहीं इसे मौत भी हो सकती है. आइए जानते हैं गुस्सा से होने वाली बीमारियां और समस्याएं...

ज्यादा गुस्सा करने से हो सकती हैं ये बीमारियां 

Diabetes Spikes Causes: डायबिटीज मरीज भूलकर भी न खाएं इन 3 आटे से बनी रोटियां, डेंजरस लेवल पर पहुंच जाएगा Blood Sugar

हाई ब्लड प्रेशर 

ज्यादा गुस्सा करने वाले अधिकतर लोग हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हो जाते हैं. ब्लड प्रेशर का हाई होना दिल की बीमारियों को भी बढ़ा देता है. यह हार्ट अटैक से लेकर स्ट्रोक तक का खतरा बढ़ा देता है. वहीं गुस्सा करने वाले लोग घंटों एक ही बात को दिमाग में रखकर हाईपर होते रहते हैं. इसे हार्ट की नसें और ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है. दिल पर प्रेशन बढ़ने लगता है. यह सभी समस्याएं लगातार रहने से शरीर अंदर से कमजोर होने लगता है. 

हार्ट अटैक

गुस्से की वजह से हार्ट अटैक का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है. इसकी वजह गुस्सा करने पर शरीर में खून का दौरा बढ़ जाता है. दिमाग से लेकर दिल तक की नसें तन जाती है. सांस और धड़कनों की रफ्तार तेज हो जाती है. ऐसी स्थिति में दिल पर प्रेशर बढ़ने लगता है. कई बार न झेल पाने की वजह से हार्ट अटैक तक आ जाता है. 

Karela Paratha Benefits: नाश्ते में जमकर खाएं ये पराठा, कंट्रोल में रहेंगे कोलेस्टॉल और ब्लड शुगर, जानें बनाने का तरीका और फायदे 

स्ट्रोक

बहुत ज्यादा गुस्सा करने वाले लोगों की नसें धीरे धीरे कर कमजोर हो जाती है. ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम भी बिगड़ जाता है. नसों में खून और ऑक्सीजन की रफ्तार जरूरत से ज्यादा बढ़ी रहती है. यह ब्लड वेसेल्स पर प्रेशर डालती है, जिसकी वजह से कई बार गुस्सा करते ही नसें फट जाती है.

एंग्जायटी और डिप्रेशन

एंग्जायटी और डिप्रेशन दोनों ही दिमागी बीमारियां हैं. इनका लगातार बने रहना मौत की वजह भी बन सकता है. यह अंदर ही अंदर नसों से लेकर दिल के काम को प्रभावित करती है. यह एंग्जाइयटी को ज्यादा समय तक नहीं झेल पाती. इसकी वजह से घबराहट, निराशा और अवसाद लगातार बढ़ा रहता है. यह हार्मोन गड़बड़ाने की वजह भी बनता है. यह शरीर में दूसरी बीमारियों को बढ़ाता है. 

High Cholesterol Drinks: गर्मियों में ठड़ा होने के लिए न पिएं ये 5 ड्रिंक्स, बैड कोलेस्ट्रॉल से भर जाएंगी ध​मनियां, दिल को कर देंगी बीमार

पेट और स्किन से जुड़ी बीमारियां

गुस्सा सिर्फ दिल और धमनियों को ही नहीं पेट और स्किन को भी डैमेज करता है. गुस्सा करने की वजह से स्ट्रेस बढ़ जाता है. यह एक एसिड को निर्माण करता है, जो एसिडिटी और पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाने लगता है. इसे पेट खराब रहने लगता है. इसकी वजह से स्किन से जुड़ी की समस्याएं हो जाती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए गुस्सा छोड़ दें. ज्यादा से ज्यादा खुश रहने की कोशिश करें. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Anger Related Disease Anger Management Anger Control